अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिल स्टेशन में 10 प्रतिशत बढाया हाउस टैक्स

मुख्याधिकारी लोहकरे को निवेदन

चिखलदरा /दि.10- विदर्भ के नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में पालिका ने संपत्तिकर में 10 प्रतिशत की बढोत्तरी कर दी है. जिसके विरोध में एक के बाद एक संगठन और दल उतर रहे है. शहर भाजपा अध्यक्ष वेदांत सुरपाटने के नेतृत्व में मुख्याधिकारी विजय लोहकरे को निवेदन देकर टैक्स दरों में की गई बढोत्तरी रद्द करने की मांग की गई. इस समय सुरपाटने के संग सर्वश्री राजेश मांगलेकर, भुरा ठाकुर, सूरज तिवारी, अमोल हाथे, तिलक मिश्रा, महेंद्र पचोरी, सागर चौधरी, सुनील बेलसरे, गोलू जामकर, सुनील, धर्मेंद्र धांडेकर, अक्षय बुरंगे, विजय सावलकर उपस्थित थे.
निवेदन में कहा गया कि, चिखलदरा का व्यवसाय पर्यटन पर आधारित है. यहां के व्यापारियों और लोगों के आमदनी के साधन सीमित है. ऐसे में कमर्शियल या हाउस टैक्स में की गई बढोत्तरी ठीक नहीं. शासन और प्रशासन को इस बारे में विचार करना चाहिए. बीजेपी ने हाउस टैक्स बढोत्तरी रद्द करने की मांग रखी.

 

Back to top button