अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) के अनुसार कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिये १५ सितंबर से मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी मुहिम प्रभावी रुप से चलाई जा रही है. मुहिम का पहला चरण १५ सितंबर से १० अक्टूबर तक चलेगा. दूसरा चरण १२ से २४ अक्टूबर तक चलेगा. एक माह की कालावधि में दो बार स्वयं सेवक प्रत्येक परिवार को भेंट देगा. इस मुहिम में प्रत्येक परिवार तक पहुंचना सहज संभव होगा. यह टीम जिले में ८ लाख लोगों तक पहुंचेगी.
स्वास्थ्य को लेकर शेयर करें जानकारी
इस मुहिम में हाई रिस्क रोगी, संदिग्ध रोगियों की खोज सुलभ होगी, जिससे उन्हें समय पर उचपार मिल पाएंगा. नागरिकों से आवाहन है कि, घर पर जांच करने वाले स्वयंसेवकों को पूरी जानकारी देकर सहयोग करें. कोरोना पर मात करने के लिए सभी का सहयोग मिलना अत्यंत आवश्यक है. जिससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी जानकारी छिपाने की आवश्यकता नहीं है. सभी अपनी जिम्मेदारी समझकर साफ-सफाई रखे. मास्क का उपयोग करें. सोशल डिस्टन्सिंग पर अमल करने का आवाहन कलेक्टर ने किया है.