अमरावती

बगैर अनुमति बनाए जा रहे मकान का काम रोेके

श्रीकृष्ण पेठ निवासी मदनलाल गाजले ने मांगा न्याय

अमरावती/ दि.31 – श्रीकृष्ण पेठ निवासी मदनलाल गाजले ने आज पत्रकार परिषद के माध्यम से न्याय मांगते हुए कहा कि, वे डफरीन से आईटीआई रोड पर रहते है. उनके घर के पीछे 18 फीट चौडा सर्विस रोड है. पीछे वृध्द महिला रहती थी. 7-8 वर्ष पहले महिला का निधन हो गया. अब उस जगह पर पडोस में रहने वाले व्यक्ति ने मनपा की अनुमति न लेते हुए उस जगह पक्का मकान बनाना शुरु किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग की गई.
पत्रकार परिषद में मदनलाल गाजले, सुरेश गाजले, विनोद बाभुलकर, धिरज बोने उपस्थित थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, उस जगह तीन बडे पेड थे. वह पेड भी बगैर अनुमति काट दिये गए. इसकी शिकायत पर संबंधित भेंडे व हंबर्डे ने भेंट देकर फोटो निकालते हुए चेतावनी दी और नोटीस देने का कहा. मगर अब तक कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद गैर तरीके से शुरु निर्माण कार्य की शिकायत दी गई. निगमायुक्त ने नोटीस दिया. फिर भी काम नहीं रोका गया. इंजीनियर सुहास चव्हाण ने वहां आकर देखने का कहा. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस थाने में शिकायत देने का भी कहा गया. मगर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. अगर निगमायुक्त ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी भी पत्रकार परिषद में दी गई.

Related Articles

Back to top button