अमरावती

दर्यापुर की श्री कॉलोनी में दिनदहाड़े घरफोड़ी

करीबन 4 लाख का मुद्देमाल चुराया

* नागरिकों में भय पुलिस की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिन्ह
दर्यापुर/दि.2– शहर के नगरपरिषद की प्रशासकीय इमारत के पास श्री कॉलोनी में विगत 22 सितंबर को अखबार विक्रेता विनोद पाटील शिंदे के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर घर से सोने, चांदी के गहने व नकद राशि सहित दो लाख रुपए का मुद्देमाल चुरा ले गए. दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं बढ़ने से जनमानस में भय निर्माण हुआ है. ऐसी ही चोरी की घटना श्री कॉलोनी के ही निवासी नीलेश सुरेश झंवर के यहां घटी. चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया. घर की दो आलमारियां खोलकर भीतर के लॉकर से 5 सोने की 4 ग्राम की अंगूठियां, 2 किलो चांदी, नकद 50 हजार रुपए ऐसे कुल 4 लाख रुपए का मुद्देमाल लंपास किया. शाम 6.30 बजे परिवार के घर लौटने पर चोरी होने की बात ध्यान में आयी. दरमियान थानेदार संतोष ताले सहित पुलिस ने घटनास्थल को भेंट देकर जानकारी लीव पचनामा किया.

Back to top button