अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर रेल्वे में घरफोडी की घटना

अज्ञात चोरो ने उडाए सोने चांदी के आभुषण

चांदुर रेल्वे/दि.28– स्थानिय महालक्ष्मी नगर के एक नागरीक के घर को सेंध लगाकर अज्ञात चोरो ने नगद व सोने चांदी के आभुषण सहित 2 लाख 50 हजार रूपये का माल उडाया. यह घटना रविवार 27 अप्रैल की सुबह प्रकाश में आई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनगर रहवासी रविंन्द्र साबले किसी काम से बाहरगांव गए हुए थे.घर में उनकी पत्नी अपर्णा व छोटी बेटी थी मध्यरात अज्ञात चोरो ने कपाउंड वॉल सें घर में प्रवेश किया और बेडरूम स्थित कपाट का ताला तोडकर उसमें रखे सोने चांदी के गहने सहित दो लाख रूपये का माल उडाया. रविवार की सुबह 7ः30बजे अपर्णा साबले जब निंद से जागी तो उसे हॉल के दरवाजे की कडी बाहर सें बंद होने की बात निदर्शन में आइ हॉल की कडी पडोसीयों व्दारा खोलने के बाद जब घर को देखा तब उन्हे चोरी होने की बात समझ में आई तत्काल पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दि गई. चांदुर रेल्वे पुलिस ने घटना स्थल पर पहूचकर पंचनाम कीया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Back to top button