अमरावती

थर्टी फर्स्ट हेतू एमटीडीसी रिसॉर्ट का बुकींग हाउसफूल

चिखलदरा बनता जा रहा पर्यटकों की पहली पसंद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – नए साल का स्वागत पर्यटनस्थल पर जाकर करने का कलचर अब बढने लगा है. इस बार कोरोना महामारी के चलते थर्टी फर्स्ट जल्लोष पर पानी फिरने की संभावना जतायी जा रही है. बावजूद इसके थर्टी फर्स्ट यानि 31 दिसंबर तक एमटीडीसी के चिखलदरा सहित अन्य स्थलों के रिसॉर्ट बुकिंग फुल्ल हो चुके है.
यहां बता देें कि पर्यटनस्थल पर सुविधा और उससे आर्थिक लाभ हो सके इसी उद्देश्य से पर्यटन विकास महामंडल की ओर से रिसोर्ट शुरू किए गए है. इन रिसोर्ट को पर्यटकों की साथ भी मिल रही ही है. मार्च माह से कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बाद सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया. इसके बाद जून माह से चरणाबध्द तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ करने के बाद हालातों में अब सुधार देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के चलते बीते पांच महीनों से चिखलदरा का पर्यटन महामंडल का रिसोर्ट बंद था. अब अक्तूबर माह से यह रिसोर्ट शुरू किए गए है. वहीं अब नया साल नजदीक आ रहा है. जिसके चलते पर्यटकों ने अपनी सरकारी छुट्टियों को देखते हुए प्लान तैयार कर लिया है. जिसके अनुसार चिखलदरा के पर्यटन महामंडल के रिसोर्ट में बुकींग शुरू होते ही एमटीडीसी के विदर्भ का नंदनवन रहनेवाले चिखलदरा का रिसोर्ट अब फुल्ल हो चुका है. इसके अलावा अन्य जगहों पर स्थित रिसोर्ट भी पर्यटकों की ओर से बुकींग किए जाने की जानकारी पर्यटन महामंडल के प्रबंधक ने दी.

Related Articles

Back to top button