अमरावतीमुख्य समाचार

मुंबई की ओर जानेवाली चारों रेलगाडियों का आरक्षण हाउसफुल्ल

अनलॉक की वजह से बढने लगी यात्रियों की संख्या

अमरावती/दि.13- विगत एक वर्ष के दौरान कोविड संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के चलते देश में अधिकांश रेलगाडियों को बंद कर दिया गया था और कुछ विशेष रेलगाडियां चलायी जा रही थी. किंतु इन रेलगाडियों में भी यात्रियों की संख्या बेहद अत्यल्प थी. वहीं अब कोविड संक्रमण का खतरा कम होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के चलते धीरे-धीरे अलग-अलग रूट पर पहले की तरह रेलगाडियां चलायी जा रही है. जिसके तहत अमरावती के बडनेरा रेलवे स्टेशन से होते हुए मुंबई रूट पर चार रेलगाडियां शुरू की गई है. इन दिनों इन चारों रेलगाडियों में मुबई जानेवाले यात्रियों की संख्या अच्छीखासी देखी जा रही है और रेल्वे स्टेशन पर भीडभाड दिखाई दे रही है. ऐसे में अमरावती-मुंबई व अमरावती-पुणे सहित अमरावती-जबलपुर व अमरावती-सूरत ट्रेन को भी जल्द शुरू किये जाने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button