लंदन से आए गिफ्ट के बहाने गृहिणी को ऑनलाइन चूना लगाया
इन्स्टाग्राम पर हुई पहचान महिला को महंगी पडा
ना कोई आई फोन आया और ना ही कोई ब्रेसलेट मिला
नागपुर/ दि. 11- लंदन से गिफ्ट भेजने के नाम पर एक गृहिणी को ऑनलाईन चूना लगाया गया. संबंधित आरेापी ने महिला से इन्स्टाग्राम पर संपर्क साधा और पहचान के नाम पर विश्वासघात किया. अंबाझरी पुलिस ने इस बारे में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
पूजा (44)यह धोखाधडी की शिकार हुई महिला का नाम है. उस महिला का इन्स्टग्राम पर खाता था. अप्रैल माह में उसे डॉ. ऑलिव्हर विलियम्स नामक खातेदार ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भिजवाई. उसने महिला ने बातचीत शुरू की और लंदन में स्त्रीरोग तज्ञ होने का दावा किया. कुछ दिन बाद उसने वॉटसएप पर चेटिंग शुरू की. उनके बीच अच्छी पहचान हो गई. अपनी दोस्ती हो गई इस वजह से मैं लंदन कुछ गिफ्ट भिजवा रहा हूॅ. ऐसा बहाना बनाया. उसमें आइफोन, सोने का ब्रॉसलेट आदि का समावेश होने की बात उसने महिला को बताई. महिला ने उसे गिफ्ट भेजने से मना किया फिर भी उसने कहा कि मैं भेज रहा हूॅ जल्द ही मेरे आदमी का फोन आयेगा, ऐसा बताया. 5 मई को महिला को जॉन लैबर्ट नामक व्यक्ति का फोन आया और मुंबई हवाई अड्डे पर तुम्हारा गिफ्ट पहुंच गया है. कस्टम कलीयरंस के लिए 25 हजार भरना पडेगा. ऐसा उसने बताया. उस पर विश्वास रखकर महिला ने उसके द्बारा बताए गये बैंक खाते में रूपए भिजवाए. कुछ देर बार फिर से फोन आया और कहा कि कस्टम के लिए और 90 हजार रूपए भरना पडेगा. अगर रूपए नहीं भरे तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी, ऐसा डर बताया. तब महिला ने वह रूपए भी भिजवा दिए. परंतु महिला को किसी तरह का गिफ्ट नहीं मिला. तब महिला ने उनके साथ धोखाधडी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई.