अमरावतीमहाराष्ट्र

41634 लोगों को आवास मंजूर

39 हजार की पहली किश्त प्राप्त

* पीएम आवास योजना में एक ही दिन में रिकार्ड काम
अमरावती/दि.27-प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य जिले में गतिमान हो गये. ग्रामीण चरण दो में आवास के 57335 प्रस्ताव मंजूर किए गये है. 41634 लोगों को एक ही दिन में स्वीकृति पत्र दिए गये. उनमें भी 39500 लोगों को पहली किश्त जारी हो गई है. जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने यह जानकारी दी.
लाभार्थियों को नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में आवास मंजूरी के प्रमाणपत्र दिए गये. इस समय विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघन, सीईओ मोहपात्रा, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा प्रकल्प संचालिका प्रीति देशमुख की उपस्थिति में जिला स्तर पर बेघरों को आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है.

14 तहसीलों के लाभार्थी
प्रीति देशमुख ने बताया कि 1 जनवरी से 10 अप्रैल इन 100 दिनों में सभी को आवास इस सरकारी नीति अंतर्गत बेघरों को आवास मंजूर किए जा रहे हैं. पीएम आवास योजना ग्रामीण में जिले में 56335 आवास के आवेदन स्वीकार किए गये. जिसमें से 40 हजार लोगों को पहला हफ्ता जारी किया गया. 14 तहसीलों के लाभार्थियों को 15-15 हजार किश्त वितरित किए जाने की जानकारी प्रीति देशमुख ने दी.

* 100 दिनों का कार्यक्रम
लक्ष्य के अनुसार आवास को स्वीकृति देना
स्वीकृत आवास की किश्त समय पर वितरित करना
आवास प्रत्यक्ष पूर्ण करवाना
पुराने प्रलंबित आवास भी पूर्ण करवाना
लाभार्थियों को जगह भी उपलब्ध करवाना
शासकीय योजनाओं से तालमेल कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना.

Back to top button