अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में 5874 को आवास

पीएम आवास योजना

* पंजीयन प्रारंभ, 9 जनवरी डेडलाइन
* जिले में 69 हजार लाभार्थियों को राहत
अमरावती /दि. 7– पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को इस बार आवास दिए जाएंगे. जिसमें पंजीयन की प्रक्रिया शुरु है. अभी 9257 लोगों ने पंजीयन करवाया है. अंतिम तारीख 9 जनवरी होने की जानकारी जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प निदेशक प्रीति देशमुख ने दी.
उन्होंने बताया कि, जिले में गत तीन वर्षों में 33717 आवास का काम पूर्ण किया गया. अभी भी योजना में प्रतीक्षा यादी 1 लाख से अधिक थी. पहले चरण के बाद पिछले वर्ष 24 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त प्राप्त हो गई. अभी भी प्रतीक्षा सूची के 69 हजार लाभार्थियों की लिस्ट तैयार है. उन्हें लिस्ट के अनुसार आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.
* ग्राम पंचायतों को निर्देश
प्रीति देशमुख ने बताया कि, वेटिंग लिस्ट के लोगों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड झेरॉक्स ग्राम पंचायतों के जरिए पंचायत समिति में जमा कराने कहा गया है. जिला प्रशासन द्वार समिति स्तर पर कामकाज को गति दी जा रही है. जिले में राज्य को दिए गए नए उद्देश्य के अनुसार 50116 आवास प्राप्त होंगे. समय पर सभी लोगों को आवास योजना का लाभ दिए जाने की बात भी निदेशक देशमुख ने कही.

* तहसीलनिहाय लाभार्थी
दर्यापुर –               8,493
अमरावती –           5,874
चांदुर बाजार –       6,059
अंजनगांव सुर्जी –   3,317
अचलपुर –            6,723
चिखलदरा –          1,915
चांदुर रेलवे –         5,753
नांदगांव खंडेश्वर –  6,381
मोर्शी –                 5,610
भातकुली –            4,370
तिवसा –                3,765
धामणगांव रेलवे –    4,438
वरूड –                 5,459
धारणी –                1,204

Back to top button