* सभी तहसीलों में सैकडों लाभार्थी
* लोगों का घरों का सपना पूरा
अमरावती /दि.17– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में चालू वित्त वर्ष में 21799 लोगों को अनुदान मिल रहा है. देहातों में हजारों लोगों के घर का अपना सपना पूरा हो रहा है. लगभग सभी तहसीलों में सैकडों की संख्या में आवास योजना का लाभ लेने वाले हैं. कुछ लोगों की दूसरी अथवा तीसरी किश्त प्रलंबित होने की शिकायत है. जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि, फंड आते ही उनके खाते में किश्त पहुंच जाएगी. प्रकल्प संचालिका प्रीति देशमुख ने भी कहा कि, आवास योजना में स्वीकृति मिलने पर विविध किश्त में अनुदान का वितरण नियमानुसार बराबर हो रहा है. चालू वित्त वर्ष में 67 लाभार्थियों को चौथी किश्त भी प्राप्त हो जाने का दावा उन्होंने किया.
* सवा लाख अनुदान
आवास योजनांतर्गत देहातों में 1 लाख 20 हजार रुपए दिये जाते हैं. इसके अलावा शौचालय हेतु अतिरिक्त 12 हजार रुपए दिये जा रहे है. 4 किश्त मेें अनुदान मिलता है. जिसमें केंद्र 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत खर्च वहन कर रही है. बेघरों को को पक्के घर बनाकर देना योजना का मुख्य उद्देश्य है. पीएम मोदी के शासन में आवास योजना का काम गति पकड चुका है. अब तक हजारों लोगों को आवास मिल चुके हैं. उनकी अपने घर की तमन्ना साकार हुई है.
* तहसीलनिहाय लाभार्थी
अचलपुर 2030, अमरावती 1355, अंजनगांव सुर्जी 700, भातकुली 795, चांदूर रेल्वे 1331, चांदूर बाजार 972, चिखलदरा 4115, दर्यापुर 2188, धामणगांव रेल्वे 1025, धारणी 4630, मोर्शी 1309, नांदगांव खंडेश्वर 1414, तिवसा 494, वरुड 1979.
* फंड मिलने में दिक्कत
कुछ लाभार्थियों ने आवास योजना की किश्त समय पर नहीं मिलने की शिकायतें की. इस पर अधिकारियों ने बताया कि, निर्माण कार्य के टप्पे पर किश्त निर्भर है. कई बार अनुदान की रकम मिलने पर भी आवास का काम पूरा नहीं किया जाता. जिससे आगे की किश्त मिलने में विलंब होता है. कई बार लाभार्थी मकान बनाने का काम ही शुरु नहीं करते. जिससे अनुदान प्रलंबित होता है.