अमरावती/दि.20– महानगरपालिका द्वारा निर्मित माय अमरावती एप शहरवासियों के लिए बहुउद्देशीय है तथा इसमें संपत्ति कर ऑनलाइन भरे की सुविधा होने के साथ ही नागरिकों को शिकायत करना भी संभव होगा. इसके अलावा आगामी कुछ दिनों में जन्म, मृत्यु का पंजीयन भी इस एप पर देख सकेंगे. माय अमरावती सिटीजन मोबाइल एप यह कैशलेस व्यवहार को प्रोत्साहन देने के साथ ही प्रशासन के कामकाज को पारदर्शक व गतिमान बनाने के उद्देश्य से उसी प्रकार नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है. माय अमरावती यह एप मनपा द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है तथा इस एप क उपयोग करके नागरिक अपन संपत्ति कर का भुगतान भी कर सकेंगे. उसी प्रकार विविध समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिकायत भी दाखिल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, कुछ सूचना होगी तो वे भी दी जा सकेंगी. इसके अलावा आगामी कुछ दिनों में जन्म, मृत्यु की नोंद के संबंध में भी इस एप पर संपूर्ण जानकारी डाली जाएगी तथा इसी एप पर नागरिकों को उनके जन्म का पंजीयन व्यवस्थित है या नहीं,नाम की स्पेलिंग, जन्म स्थान का नाम आदि जानकारी व्यवस्थित है या नहीं, इस बाबत जांच की जा सकेगी.
इस एप में अनेक सुविधा चरण दर चरण बढ़ाई जाएगी. इससे पूर्व ही मनपा द्वारा संपत्ति कर ऑनलाइन भरने की सुविधा शुरु की गई है. मनपा के डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू अमरावती कार्पोरेशन इन इस संकेतस्थल पर जाकर नागरिकों को संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध है. संपत्ति कर आनलाइन भरने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फोन पे, गुगल पे, पेटीयम, भीमयूपीआई आदि विविध वॉलेट्स, क्यूआर कोड जैसे विविध पर्याय भी उपलब्ध करवाए गए है. संपत्ति कर भरने के बाद उस संदर्भ में एक संदेश, एसएमएस नागरिकों को उनके मोबाइल पर प्राप्त होगा.