तलेगांव दशासर/ दि. 3- तलेगांव दशासर में जिला परिषद प्राथमिक व माध्यमिक शाला में विद्यार्थियोें को किटकजन्य बीमारी संबंध में मार्गदर्शन किया गया. मछलिया लार कैसे खाती हे व मछलियों की उपयुक्तता व मच्छरों का उत्पन्न होने से कैसे रोका जा सकता है. इस संबंध में जानकारी दी गई. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हत्तीरोग व इन बीमारियों के मच्छर घरेलू पानी, घरेलू बर्तन, टंकी, राजन, मटका, फुटे डिब्बे व फूटी बाल्टियां में जमा पानी, नालियों में ये मच्छर अंडे देते है व जिससे मच्छर तैयार होकर बीमारी होने की संभावना है. इसके लिए सभी विद्यार्थी अपने घर व परिसर में स्वच्छता रखकर नीचे दिए गये उपाय करे, ऐसा आवाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विवेक सुदैवाड व आरोग्य निरीक्षक आर.टी. दुधकवरे ने किया.
1. बुखार आने पर व बुखार कम न होने पर मरीज का शरीर गीले कपडे से पोछे तथा मरीज को तत्काल पास के सरकारी उपकेंद्र, प्रा. आ. केंद्र, ग्रामीण अस्पताल व निजी डॉक्टर की ओर से उपचार करें
2. सप्ताह में एक दिन जैसे पानी के बर्तन, हौद, मटका, टंकी व राजन 6वें दिन साफ कर उसे सूखा रखे व स्वच्छ कपडे से पोछे व पूरा सुकने के बाद पानी भरे. पानी की कमी आने पर पानी पतले कपडे से छान ले व सप्ताह में एक दिन सूखा रखे.
3. घर की छत पर अथवा परिसर में निकम्मी वस्तुएं जैसे टायर, शीशे, टिन के डिब्बे को हटा दें.
4. हर नागरिक अपने अपने घर के सामने की नाली साफ रखे व पानी बहता रखे.
5. घर के परिसर में पानी के डबके न जमा होने दें. पानी जमा होने पर मछलियां छोडे.
6. संडास के गैस पाईप में पतले कपडे अथवा नायलोन की थैली बांधे
7. मच्छरों से रक्षा के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें.
8. संभव होने पर दरवाजे और खिडकियाेंं को जालिया लगाए और मच्छरों से दूर रहे.
9. मच्छरों से बचाव के लिए शाम के समय पूरी तरह शरीर ढके ऐसे फूल कपडे पहने इस प्रकार विद्यार्थी व पालक उपरोक्त उपाय करने और उस पर अमल करने पर मच्छरों पर प्रतिबंध व उससे होनेवाले किटकजन्य रोग से मुक्ति मिल सकती है. इस संबंध में विद्यार्थी व नागरिक सहयोग करने का आवाहन किया गया है. यह अभियान सहायक संचालक अकोला, डॉ. कमलेश भंडारी, जिला हिवताप अधिकारी डॉ. शरद जोगी, हत्तीरोग अधिकारी डॉ. जुनेद सर के मार्गदर्शन मेें चलाया गया. इस अभियान में राष्ट्रीय हत्तीरोग नियंत्रण उपपथक व प्रा. आ. केंद्र तलेगांव दशासर के में आरोग्य निरीक्षक आर.टी.दुधकवरे, गुडधे, राहुल भोसले, संतोष राठोड, हरिदास इंगले कर्मचारी उपस्थित थे.