* धारा 144 में कैसे निकला विजय जुलूस
* जुलूस दौरान अभद्र हरकतों का भी लगाया इल्जाम
अमरावती/दि.6– महाकाली शक्तिपीठ के पीठाधीश प.पू. शक्ति महाराज के नेतृत्व में आज महिला और पुरुषों का एक बडा जत्था लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी के जुलूस दौरान हुई कथित अभद्र हरकतों और पाक के झंडे के लहराने की शिकायत लेकर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी से मिला. शक्ति महाराज ने निवेदन देकर सीपी रेड्डी से विशेष समुदाय के लोगों पर तत्काल कानूनी कडी कार्रवाई की मांग की. इस समय उनके साथ शिष्टमंडल में बडी संख्या में युवा भी थे.
* बिना अनुमति कैसे निकला जुलूस
शक्ति महाराज ने बिना अनुमति विजय जुलूस निकाले जाने का सवाल सीपी के सामने उपस्थित किया. उन्होंने निवेदन में आरोप लगाया कि, 4 जून के जुलूस में चपराशीपुरा और राजकमल चौक पर पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. उसी प्रकार अभद्र भाषा, गालीगलौज का उपयोग किया गया. इसकी जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग शक्ति महाराज ने रखी. महाराज ने पुलिस आयुक्त को साफ शब्दो में कह दिया कि, तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन छेडा जा सकता है.
शक्ति महाराज के साथ ठाकुर, विशाल पाली, कुणाल सोनटक्के, राजेश इंगोले, शुभम चौधरी, कार्तिक धरमपल्ली, सौरभ ठाकुर, मिहीर पछेल, साहिल समुद्रे, मंथन पछेल, राहुल माने, आदित्य वानखडे, यश मोगरे, अक्षय वेरुलकर, आकाश वेरुलकर, योगेश नेमाडे, अजय खडसे, मोहित तिवारी, शुभम सोनटक्के, आदित्य जगदंब, आयुश पावडे, अल्केश अलोने, गौरव ठाकुर, कुणाल बिसमोरे, अंकित पासरे, प्रेम पाली, भूषण सोनटक्के, यश तिवारी, अनुज चौहान, अनमोल गुप्ता, रितेश ठाकुर, अजय ठाकुर, शुभम मोहीते, निखिल मोहोने, मितेश धरमपल्ली, आदित्य मुले, आतिश समुद्रे, सुमित पाली, अर्जून टाक, शांतनु राजगुरे, अर्जून आसरे, अक्षय ठाकुर, नितिन राजगुरे, राजेश चौहान, रघु सारसार, कुणाल पासरे, बाबुलाल सूर्यवंशी, ऋषिकेश पाली, महेंद्रसिंग बघेल, पूजा परिहार, शीतल पाली, प्रतिभा केवत, राजेंद्रसिंह बघेल, वैभव येरणे आदि की उपस्थिति रही.