अमरावती /दि.30– राज्य परिवहन महामंडल के बस स्थानक में आने वाले प्रत्येक यात्रि को अपनी बस कब आएगी, यह सवाल सताता रहता है. लेकिन अब यात्रियों की यह चिंता भी दूर हो गई है. क्योंकि उन्हें जो बस पकडनी है, वह बस कहां पर है और कितनी देर में बस स्थानक पर आएगी, जैसे सवालों के जवाब अब मोबाइल के जरिए एक क्लीक पर मिलेंगे. इसके लिए एसटी महामंडल ने अपनी सभी एसटी बसों पर ‘वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम’ को कार्यान्वित कर दिया है. जिसके चलते अब सभी बसों के लाइव लोकेशन को मोबाइल के जरिए ऑनलाइन देखा जा सकेगा.
बता दें कि, इस समय अमरावती जिले में रापनि की 318 एसटी बसे यात्रि सेवा हेतु चलाई जाती है, जिनके जरिए रोजाना हजारों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते है और यात्रा हेतु एसटी बस में सवार होने के लिए राज्य परिवहन निगम के बस अड्डों पर पहुंचते है. जिन्हें अपने लिए वाच्छित बस के आने की लंबी प्रतीक्षा करनी पडती है. साथ ही उनके गंतव्य की ओर जाने वाली बस कहां है व कब तक आएगी, इसकी अब तक कोई सटीक जानकारी भी नहीं मिला करती थी. ऐसे में यात्रियों की सुविधा हेतु एसटी महामंडल ने अपनी सभी एसटी बसों पर वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम को कार्यान्वित कर दिया है. जिसके चलते अब सभी बस यात्रियों को उनकी बस का लोकेशन ऑनलाइन दिखाई देगा.
* एसटी का नया एप करना होगा डाउनलोड
यात्रियों की सुविधा के लिए एमएसआरटीसी एप को तैयार किया गया है. जिसे अपने मोबाइल पर गुगल प्ले स्टोर के जरिए यात्रियों को डाउनलोड करना होगा और इस एप के जरिए सभी गंतव्यों वाले मार्गों पर चलने वाली एसटी बसों का लाइव लोकेशन दिखाई देगा.
* बस स्टैंड पर नहीं करनी पडेगी प्रतीक्षा
– कई बार यात्रियों को बस की प्रतीक्षा करते हुए बस स्टैंड पर लंबा इंतजार करना पडता है, लेकिन अब वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम के चलते यात्री अपने घर पर बैठे-बैठे ही अपनी बस का लोकेशन देख सकेंगे और बस के आने के समय को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बस अड्डे पर बैठना संभव होगा.
– ज्ञात रहे कि, कई बार एसटी बसों में यात्रा के दौरान कोई तकनीकी गडबडी या खराबी आ जाती है. जिसके चलते बीच राह में रुकी एसटी बसों को अगले बस अड्डे पर पहुंचने में विलंब होता है. ऐसे समय यात्रियों को बस अड्डे पर एसटी बसों का इंतजार करते हुए बैठे रहना पडता है. लेकिन अब ऐसी स्थिति की जानकारी यात्रियों को मोबाइल एवं के जरिए पहले ही मिल जाएगी.
* नये साल से वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम
राज्य परिवहन महामंडल द्वारा आगामी नववर्ष में वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम की सुविधा अपनी सभी बसों में उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके तहत अमरावती विभाग के आठों आगारों की 318 एसटी बसों में यह सुविधा कार्यान्वित की जाएगी.
* अमरावती विभाग के आठों आगारों में 318 बसे यात्री सुविधा के लिए चलायी जाती है. इन सभी बसों में वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टिम के जरिए जीपीएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते कौनसी बस कहां है और बस स्थानक में कब पहुंचेगी, इसकी जानकारी यात्रियों को घर बैठे ही मिल सकेगी और उन्हें बस अड्डे पर बैठकर बसों का इंतजार नहीं करना पडेगा.
– स्वप्निल धनाड,
यंत्र अभियंता,
एसटी महामंडल.