अमरावती

नियंत्रण मुक्त पेट्रोल-डीजल के दाम दो महीनों से स्थिर कैसे?

मध्यमवर्गीयों की हालत खराब

अमरावती/ दि.10– तेल कंपनियों व्दारा पेट्रोल व डीजल के दामों की घोषणा रोजाना की जा रही है. राज्य में पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर से अधिक है. किंतु अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने पर ही पेट्रोल व डीजल के दामों में नवंबर माह से वृद्धी नहीं हुई. पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर है. पेट्रोल के दाम नंवबर माह की शुरुआत में 115 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 106 रुपए प्रति लीटर थे आज यही दाम 111.54 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के है तथा 94.54 रुपए प्रति लीटर दाम डीजल के है.
नवंबर महीने से ऐन दीपावली पर पेट्रोल व डीजल के दाम कम होना शुरु हुए. केंद्र सरकार की इस निर्णय से मध्यमवर्गीयों को बडी राहत मिली. पेट्रोल के दाम में 5 रुपए तथा डीजल के दाम में 10 रुपए उत्पादन शुल्क कम किया गया था. उसके पश्चात नंवबर में पेट्रोल के दाम 117.15 प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 94.54 रुपए प्रती लीटर थे. अक्तूबर महीने में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढे थे किंतु अब भी पेट्रोल के दाम 100 रुपए से अधिक है.

Related Articles

Back to top button