आप कितनी देर देखते हो मोबाइल?
मुंबई /दि.15– मोबाइल पर सभी काम चुटकियों में होते रहने से बडे संस्थान जेब में आ गए है. इस कारण मध्यरात्रि तक जागकर नींद खराब करनेवालों की मोबाइल पर दिन में भी उंगलियों की कसरत शुरु रहती है. इसी मोबाइल का अधिक इस्तेमाल दिनोंदिन बढता जा रहा है. जो प्रति दिन दो घंटे से बढकर चार घंटे तक बढ गया है. यह बर्ताव नागरिकों के विविध शारीरिक और मानसिक शिकायतों को निमंत्रण दे रहा है.
* चिंताजनक आंकडेवारी
– 84 प्रतिशत लोग नींद से जागने के बाद 15 मिनट में ही फोन चेक करते है.
– 31 प्रतिशत लोग जागरण का समय मोबाइल में खर्च करते है.
* यह आदत आपको तो नहीं है?
– 65 प्रतिशत यूजर्स बैटरी खत्म होने के कारण बेचैन हो जाते है.
– 40 प्रतिशत यूजर्स दिन की शुरुआत अथवा अंत स्मार्ट फोन लेकर करते है.
– 87 प्रतिशत लोग चार्ज होते समय स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है.
– 46 प्रतिशत लोग दिन में दो दफा फोन चार्ज करते है.
– 80 बार दिन में एक व्यक्ति अपना फोन औसतन देखता है.
* मोबाइल का इस्तेमाल
– 50 प्रतिशत से 55 प्रतिशत लोग ओटीटी, रील्स, वीडियो, संगीत के लिए मोबाइल हाथ में रखते है.
– 20 से 25 प्रतिशत लोग कॉल, संदेश, मेल, सोशल मीडिया देखने.
– 7 से 9 प्रतिशत लोग जॉब, रेसिपी, खोज-सफर आदि देखने.
– 6 से 8 प्रतिशत लोग गेमिंग के लिए
– 5 से 7 प्रतिशत लोग ऑनलाइन खरीदी के लिए.
* 13 साल में क्या बदला
2010 2023
प्ले स्टोर अॅप्स संख्या 0.1 लाख 35 लाख
स्मार्टफोन बिक्री 0.3 अरब 1.4 अरब
इंटरनेट कितने लोगों के पास 0.1 फीसद 71 फीसद
दैनंदिन इस्तेमाल 2 घंटे 4.9 घंटे