जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद कब तक रहेगा प्रशासक राज?
25 महीने बीतने पर भी चुनाव नहीं
* इच्छुक उम्मीदवारों में नाराजगी
दापोरी/दि.30– निकाय संस्थाओं के 2022 से 2027 के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव होने के कार्यकाल को अब 25 महीने बीत गए है, लेकिन अब तक जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव घोषित नहीं हुए. जिसके कारण इच्छुकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है. कई इच्छुकों ने विगत 25 महीने से उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद से सभी तैयारियां कर रखी है. किंतु अब तक जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को सरकार के माध्यम से कोई निर्णय नहीं होने से इच्छुकों ने नजरे चुनाव कब होंगे? इस ओर लगी है.
ओबीस आरक्षण के कारण चुनाव देरी से हो रहे है.
परिणामस्वरूप जिला परिषद, पंचायत समिती व नगरपरिषद पर प्रशासकों की नियुक्ती हुई है. जिला परिषद व पंचायत समिती के चुनाव की तैयारी प्रशासन ने की थी. कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद नगरपालिका का प्रारूप प्रभाग रचना का कार्यक्रम चुनाव आयोग ने जारी किया था. उसी प्रकार जिला परिषद गटनिहाय आरक्षण, गट, गण रचना तथा जिला अध्यक्ष पद का आरक्षण आदि की तैयारी भी की गई. कुछ ही दिनों में चुनाव होने की संभावना थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण का मुद्दा जब तक हल नहीं होता तब तक चुनाव नहीं, ऐसी भूमिका सत्ताधारियों सहित विरोधियों ने उस समय ली थी. लोकसभा चुनाव हाल ही में हुए. विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव होंगे? इस ओर सभी की निगाहें लगी है. विगत 25 महीने से जिला परिषद, पंचायत समिती, नगर परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने से नागरिकों को अब संबंधित प्रशासन विभाग के पास जाना पडता है. आम नागरिकों को अधिकारियों से संपर्क करते समय दिक्कतें निर्माण होती है. चुनाव न लेकर प्रशासकीय कामकाज की लंबी अवधि में प्रशासकीय कामकाज में जनप्रतिनिधियों का कोई सहभाग नहीं. यह लोकतंत्र के लिए घातक है. इसलिए राज्य सरकार ने जल्द से जल्द चुनाव में आने वाली दिक्कतें दूर कर चुनाव लेने की जरूरत है.