जेल में बंद खूनी, लुटेरे कितने पढ़े लिखे!
अमरावती कारागार में महिला कैदी की शिक्षा का प्रमाण बेहतर
अमरावती/दि.14- की गई गलतियों की सजा काट रहे यहां के मध्यवर्ती कारागृह के कई कैदी सुजान है. मात्र क्षणभर का गुस्सा जीवन बर्बाद करने वाला साबित होकर, अनेक लोग मर्डर, हाफ मर्डर में सजा काट रहे हैं.
फिलहाल सजा काट रहे कैदियों में अनपढ़ की बजाये पढ़े लिखे अधिक होने का वास्तव है. सुधार और पुनर्वसन के आधार पर कैदियों के हाथों हुई गलतियों को सुधारने के लिए ही कारागृह यह मानवता का पाठ पढ़ाने वाली कार्यशाला है, ऐसा शिक्षण दिया जाता है.
* पढ़ाई में महिला कैदियों की संख्या अधिक
यहां के मध्यवर्ती कारागृह में 45 महिला कैदी हैं. इनमें 38 महिला कैदी शिक्षित होने की जानकारी है. 11 महिला कैदी विविध अपराधों के आरोप में न्यायाधीन है. 10 महिला कैदी खून की आरोपी होकर, वे न्यायाधीन है. वहीं 12 महिलाओं को उम्रकैद सुनाई गई है. 9 महिला कैदी सश्रम कारावास की सजा काट रही है तो दो महिला कैदी एनडीपीएस एवं एक सिद्धादोष अन्वेक्षक के रुप में कैद है.
* कारागृह की क्षमता 939 व कैदी 1495
1. मध्यवर्ती कारागृह यह कैदियों से हाऊसफूल हो गया है. असके अंतर्गत सुरक्षा के लिए राज्य में प्रसिद्ध इस मध्यवर्ती कारागृह में अधिक मात्रा में कैदी, कम कर्मचारी ऐसी स्थिति है.
2. मध्यवर्ती कारागृह में आज की स्थिति में 1495 कैदी सजा काट रहे है. इनमें 1450 पुरुष एवं 45 महिला है. इनमें न्यायाधीन, सश्रम कारावास व खुले कारागृह के कैदियों का समावेश है.
कैदियों की पढ़ाई कितनी?
* निरक्षर कैदी
मध्यवर्ती कारागृह में 1495 में से 111 कैदी निरक्षण होने की जानकारी है. इनमें 24 महिलाएं व 87 पुरुष कैदियों का समावेश है.
* पाचवीं कक्षा से कम पढ़े लिखे 535
कारागृह में कुल 535 कैदी पांचवी कक्षा से कम पढ़े लिखे है. इनमें 7 महिला व 528 पुरुष कैदी हैं.
* 10 वीं पास 490
दसवीं उत्तीर्ण हुए कैदियों की संख्या 490 है. इनमें 4 महिला एवं 486 पुरुष होने बाबत काराग्रह में रिकॉर्ड है.
* 12 वीं उत्तीर्ण 283
मध्यवर्ती कारागृह में सजा काट रहे कैदियों में 238 कैदी 12 वीं उत्तीर्ण होने की जानकारी है. इनमें 279 पुरुष व 4 महिला कैदी है.
* पदवीधारक 57
कुल 57 कैदी पदवीधारक है. गुस्से में आकर गलतियां होने के कारण यह कैदी सजा काट रहे हैं. इनमें 4 महिला एवं 53 पुरुष कैदी पदवीधारक हैं.
* पदवी से अधिक 19
यहां के मध्यवर्ती कारागृह में पदवीं की अपेक्षा अधिक 19 कैदी बंदिस्त है. इनमें दो महिला तो 17 पुरुष कैदियों का समावेश है.
किस अपराध के कितने दोषी?
अपराध कैदी
न्यायाधीन 389
खून 223
उम्रकैद 430
कारावास 283
मकोका 36
कम से कम लिखना-पढ़ना आये, इसके लिये कैदियों को प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाया जाता है. सजा काटते समय अनेकों ने पदवी, पदव्युत्तर की पढ़ाई पूर्ण की है. बावजूद इसके विविध शिविर के माध्यम से उनका ज्ञान बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. कैदी समाज में फिर से जी सके, इसके लिए संस्कार, शिक्षण दिया जाता है.
– कमलाकर मिराशे, वरिष्ठ कारागृह अधिकारी,
मध्यवर्ती कारागृह अमरावती.