नए सांसद के एफबी, इन्स्टा, एक्स पर फालोअर्स कितने?
लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार का जारी था रणसंग्राम
अमरावती/दि.15– हाल ही में देश में लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार भी स्थापित हुई. इसके पूर्व संपूर्ण देश में संसदीय चुनाव प्रचार का रणसंग्राम सोशल मीडिया पर काफी चलता रहा था.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी महागठबंधन की उम्मीदवार नवनीत राणा, महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे और प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. इसमें बलवंत वानखडे निर्वाचित हुए. तीनों प्रमुख उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहे.
* नवनिर्वाचित सांसद के फॉलोअर्स कितने?
– फेसबुक (16000) : नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे के फेसबुक के अधिकृत अकाऊंट पर 16 हजार फॉलोअर्स है. जबकि 79 फॉलोइंग है.
– इन्स्टाग्राम (43700) : सांसद बलवंत वानखडे के इन्स्टाग्राम पर 43 हजार 700 फॉलोअर्स है. यह वानखडे का अधिकृत अकाऊंट है.
– एक्स (2595) : नवनियुक्त सांसद एक्स (पुराने ट्विटर) पर ज्यादा सक्रिय नहीं है. उनके एक्स पर केवल 2595 फॉलोअर्स है.
* सोशल मीडिया के लिए स्वतंत्र टीम
लोकसभा चुनाव के प्रचार के रणसंग्राम तीनों प्रमुख उम्मीदवारो में सोशल मीडिया के लिए स्वतंत्र टीम तैयार की थी. प्रचारसभा के नेताओं के भाषण, घोषणापत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
* राणा के फॉलोअर्स 10 लाख
– फेसबुक (10 लाख) : नवनीत राणा के फेसबुक पर करीबन एक मिलीयन फॉलोअर्स है.
– इन्स्टाग्राम (10 लाख) : पूर्व सांसद नवनीत राणा के इन्स्टाग्राम पर भी करीबन एक मिलीयन फॉलोअर्स है.
– एक्स (16900) : नवनीत राणा के एक्स पर 16 हजार 900 फॉलोअर्स है. यहां भी नवनीत राणा सक्रिय है.
* बूब के फॉलोअर्स कम
– फेसबुक (4400) : दिनेश बूब के फेसबुक पर 4400 से अधिक फॉलोअर्स है.
– इन्स्टाग्राम (5149) : दिनेश बूब के इन्स्टाग्राम पर 5149 फॉलोअर्स है. वे इस पर ज्यादा सक्रिय नहीं है.
– एक्स (55) : प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब के एक्स पर केवल 55 फॉलोअर्स है. वे यहां भी सक्रिय नहीं है.