कितने प्रमुख निर्दलीय बचा सकेंगे अमानत राशि
अमरावती में 35, बडनेरा में 36 हजार वोट मिलने पर ही बचेंगी डिपॉजिट!
* धामणगांव 33, तिवसा 33, दर्यापुर 32, मेलघाट 36 हजार वोट लेना जरुरी
* कई नेताओं ने किया है पार्टी से विद्रोह
* उनके समर्थक लगे कैक्युलेशन में
अमरावती/दि. 21 – जिले की सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 160 उम्मीदवार मैदान में है. डिपॉजिट बचाने के लिए इन उम्मीदवारों को कुल वैध मतदान के छठे हिस्से की आवश्यकता है. चुनाव प्रचार के दौरान कई उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदी की चुनौती देते हुए उनका डिपॉजिट जब्त हो जाने के दावे किए गए थे. अब मतदान पश्चात समर्थक कैल्क्युलेटर लेकर हिसाब-किताब कर रहे हैं. अमरावती मंडल चुनाव डेस्क ने भी गणित लगाए तो अंदाजन अमरावती में 35, बडनेरा में 36 हजार वोट प्राप्त करने पर ही उम्मीदवार उसके द्वारा जमा कराई गई 10 हजार की राशि चुनाव आयोग से वापस मांगने का अधिकारी रहेगा.
* अपमानजनक हार का प्रतीक
डिपॉजिट का जब्त होना यह अपमानजनक हार मानी जाती है. जो उम्मीदवार कुल मतदान के छठवां हिस्सा यानि 16.66 प्रतिशत वोट प्राप्त नहीं करते उनका डिपॉजिट जब्त हो जाएगा. राजनीतिक समीकरण का विधानसभा चुनाव पर असर देखने मिला. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार थम चुका है. महायुति, महाविकास आघाडी के उम्मीदवार एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रहे हैं. कुछ स्थानों पर त्रिकोणी लडाई दिखायी दे रही है. नए चेहरों के साथ दिग्गज मैदान में उतरने से इस बार चुनाव का चित्र बदला है.
* विद्रोह भारी तो नहीं पड जाएगा!
8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 160 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैैं. 23 नवंबर को मतगणना होगी. उम्मीदवारी नहीं मिलने से खफा कई नेताओं ने अपने दलों के विरुद्ध विद्रोह करते हुए मैदान में खम ठोंकी है. अनेक प्रकार से प्रचार किया. अब वोटिंग के साथ डिपॉजिट के लिए वोट संख्या का पता चल जाने से उम्मीदवार के समर्थक अलग-अलग एरिया में हुए अपने पक्ष के वोटिंग दावे को टटोल रहे हैं. विद्रोही उम्मीदवारों को आशंका हो गई है कि, उनके द्वारा की गई बगावत भारी न पड जाए, इस आशंका से घिरे हैं.
* ऐसा है डिपॉजिट शुल्क
राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार खुले संवर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन दर्ज करते समय 10 हजार रुपए जमा करने थे. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए जमा करने पडे. इन दोनों संवर्ग में अगर उम्मीदवार कुल मतदान के छठा हिस्सा वोट प्राप्त नहीं कर पाए तो उनके द्वारा जमा की गई यह 10 और 5 हजार रुपए की धनराशि जब्त की जाएगी. जो उम्मीदवार यह हिस्सा प्राप्त कर लेगा, उसका डिपॉजिट सेफ रहेगा.
* निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार
निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार
धामणगांव – 24
बडनेरा – 26
अमरावती – 22
तिवसा – 16
दर्यापुर – 16
मेलघाट – 15
अचलपुर – 22
मोर्शी – 19
कुल – 160
* डिपॉजिट बचाने अंदाजन वोट!
धामणगांव – 36953
बडनेरा – 34968
अमरावती – 35267
दर्यापुर – 34364
अचलपुर – 35102
तिवसा – 33568
मोर्शी – 34769
मेलघाट – 36818
* मतदान का अंतिम आंकडा
धामणगांव – 221719
बडनेरा – 209809
अमरावती – 211606
दर्यापुर – 206188
अचलपुर – 210614
तिवसा – 201412
मोर्शी – 208619
मेलघाट – 220913