शाला के पहले दिन कितने विद्यार्थियों को मिलेगी किताबें?
बालकों को राहत, समग्र शिक्षा अभियान से किताबों का किया नियोजन

अमरावती /दि.12– नये शैक्षणिक सत्र में शाला के पहले दिन विद्यार्थियों को नई किताबें मिलने वाली है. जिले के जिला परिषद की सभी शाला तथा अनुदानित शाला के विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत किताबों का नियोजन किया जाने वाला है, ऐसा शिक्षा विभाग ने कहा है. शाला के पहले दिन विद्यार्थियों को किताबें मिलने की खुशी अलग रहती है. इस कारण विद्यार्थियों को पहले दिन किताबें देने का प्रयास शालेय शिक्षा विभाग की तरफ से शुरु है. इसके लिए बालभारती के पास किताबों की मांग दर्ज की गई है. शाला के पहले दिन विद्यार्थियों का विशेष स्वागत कर प्रवेशोत्सव मनाकर किताबें वितरीत की जाने वाली है. पाठ्यपुस्तक निर्मिति व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल के पास शिक्षा विभाग ने किताबों की मांग विद्यार्थियों के पटसंख्या के मुताबिक की है.
समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से अमरावती जिले में पहली से आठवीं तक शाला में 1 लाख 86 हजार 141 विद्यार्थियों को 11 लाख 25 हजार 958 किताबें मिलने वाली है. समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से यह नियोजन किया जा रहा है. दो माह की अवधि में यह किताबें 14 पंचायत समिति शिक्षण विभाग के गट शिक्षणाधिकारी के पास सभी स्थानों पर वितरीत की जाने वाली है.
* इन शालाओं के विद्यार्थियों को मिलेगी किताबें
सरकारी शाला जिला परिषद अनुदानित सोशल वेलफेयर, आदिवासी नगरपालिका शाला के पहली से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को यह पाठ्यपुस्तक आगामी शैक्षणिक वर्ष में नि:शुल्क उपलब्ध कर दी जाने वाली है. इसका नियोजन शिक्षण विभाग की तरफ से किया गया है.
* पहले दिन वितरण
आगामी शैक्षणिक सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों को नि:शुल्क बॉक्स पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जाने वाला है. इसके अलावा प्रवेश का उत्सव किया जाने वाला है.
* महंगाई में राहत
ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र तथा शहर की दलित बस्ती व बेघर बस्ती में पालकों की आर्थिक स्थिति खराब है. बढती महंगाई के कारण पालक परेशान है. ऐसे समय पाल्यों के शिक्षा का खर्च करना कठिन रहता है. दिनोंदिन महंगाई बढने से अब पाठ्यपुस्तक मिलने पर पालकों को थोडी राहत मिलने वाली है.
* पालकों की चिंता समाप्त
हर वर्ष पहली से आठवीं के शालेय विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें दी जाती है, लेकिन किताबें मिलने में देरी होने से पालकों को प्रतिक्षा करनी पडती थी. लेकिन इस बार यह चिंता मिट गई है.
बॉक्स
* किस तहसील में कितने विद्यार्थी
तहसील विद्यार्थी
अमरावती 9685
भातकुली 7867
चांदूर रेल्वे 7426
तिवसा 7404
अचलपुर 23708
चांदूर बाजार 16469
दर्यापुर 12597
वरुड 16235
नांदगांव खंडे. 9174
अंजनगांव सुर्जी 12707
मोर्शी 13345
धारणी 25123
चिखलदरा 15645
धामणगांव रेल्वे 8753
* पटसंख्या के मुताबिक किताबों की मांग
विद्यार्थी संख्या के मुताबिक किसानों की मांग दर्ज की गई है. किताबें प्राप्त होते ही तहसीलनिहाय वितरण किया जाएगा.
– अरविंद मोहरे,
शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक).