अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 15 वर्ष आयु के हुए कितने वाहन कबाड में निकले?

केंद्र शासन के स्क्रैप नियम के तहत परिवहन विभाग को दिये निर्देश

अमरावती /दि.12– केंद्र शासन के स्क्रैप नियम के तहत शासकीय कार्यालय के 15 वर्ष आयु हुए वाहन कबाड में निकालने के निर्देश परिवहन विभाग ने दिये है. जिले में विभिन्न विभाग में वाहन कबाड में निकालने की प्रक्रिया स्वतंत्र रुप से जारी रहने की जानकारी प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा दी गई है.
प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए, यातायात सुरक्षा में बढोत्तरी करने के लिए सडक यातायात और महामार्ग मंत्रालय में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू करने का नया निर्णय लिया है. 15 साल से अधिक आयु के कबाड वाहन सडकों पर न दौडे यह इस पॉलिसी का उद्देश्य है. इसके मुताबिक शासकीय मालकी के सभी 15 वर्ष से अधिक आयु के वाहन कबाड में निकाले जाएंगे. जिले में करीबन 78 से 80 वाहन कबाड में निकालने पर अमल किया गया है.

* क्या है स्क्रैप पॉलिसी?
स्क्रैप पॉलिसी में व्यावसायिक वाहनों के 15 वर्ष और निजी वाहनों के 20 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह वाहन फिटनेस जांच के लिए पात्र नहीं रहेंगे. शासकीय कार्यालय के वाहन स्क्रैप करने के लिए राज्य सरकार ने पोर्टल तैयार किया है.

* वाहनों की जानकारी दी जाती है पोर्टल पर
शासकीय कार्यालय के वाहन 31 मार्च तक कबाड में निकाले जाने वाले है. इन सभी वाहनों की जानकारी पोर्टल पर दी जा रही है. 360 डिग्री एंगल में फोटो निकाले जा रहे है.

* समस्या क्या?
शासकीय वाहन कबाड में निकालने के बाद अनेक कार्यालयों को नये वाहनों की प्रतिक्षा रहती है. यह वाहन जल्द नहीं मिलते, इस कारण कुछ शासकीय कार्यालय के वाहन कबाड में नहीं निकालने की जानकारी सूत्रों की है.

* वाहनों की जांच अभी भी शुरु
जिले के सभी शासकीय कार्यालय के वाहनों की जांच करने पर 78 वाहन 15 वर्ष से अधिक के रहने की बात सामने आयी है. इसके मुताबिक यह वाहन कबाड में निकालने की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई की गई है. शासकीय कार्यालय की 15 वर्ष के स्कैप वाहनों का प्रमाणपत्र आरटीओ कार्यालय के पास प्रस्तुत करना पडेगा.

* पोर्टल पर दो जानकारी
मैटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन (मुंबई) की तरफ से लॉगिंग आईडी प्राप्त कर उनके पास के सभी शासकीय वाहनों की जानकारी एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश पहले ही दिये है.

* कबाड में निकालने अमल जारी
जिले के शासकीय कार्यालय के 15 वर्ष से अधिक आयु के करीबन 78 से 80 वाहन कबाड में निकालने पर अमल किया जा रहा है.
– उर्मिला पवार,
आरटीओ, अमरावती.

Back to top button