अमरावतीमहाराष्ट्र

शरीर में अंग प्रत्यारोपण का खर्च कितना, सर्वसामान्य क्या करें?

ग्रीन कॉरिडोर के जरिए आज तक बचाई गई कई लोगों की जान

अमरावती/दि.22– अंग प्रत्यारोपण यानि एक व्यक्ति के शरीर से हृदय, किडनी व लीवर जैसे अवयव निकालकर उसे किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित करना होता है. जिससे अवयव खराब रहनेवाले दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिलता है. परंतु उस पर होनेवाला खर्च लाखों रुपए रहने के चलते सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा इस महंगी चिकित्सा पद्धति का लाभ कैसे लिया जाए, ऐसा सवाल नागरिकों द्वारा पूछा जाता है.
कुछ अवयव प्रत्यारोपण की प्रक्रिया अमरावती शहर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल सहित अन्य कुछ अस्पतालों में है तथा कई बार अमरावती से अवयवों को प्रत्यारोपण हेतु अन्य स्थानों पर भेजा जाता है. साथ ही अंग प्रत्यारोपण हेतु नागपुर, मुंबई व पुणे जैसे महानगरों के अस्पतालों में जाना पडता है. सरकार की ओर से अंग प्रत्यारोपण हेतु महात्मा फुले जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष के जरिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. अमरावती शहर में किडनी, नेत्र, हृदय सहित हाथ व पैर का प्रत्यारोपण हुआ है और इस जरिए कई लोगों को जीवनदान भी मिला है.

* अमरावती में प्रत्यारोपण की सुविधा
अमरावती स्थित विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय यानि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में विविध अवयवों सहित नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा है. साथ ही अन्य निजी अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध है. अमरावती में अब तक किडनी प्रत्यारोपण की 50 से अधिक शल्यक्रियाएं सफलतापूर्वक हो चुकी है. इसके अलावा अन्य अवयवों का प्रत्यारोपण भी अमरावती में हो चुका है.

* सीएम सहायता निधि से 2 लाख की मदद
अवयव प्रत्यारोपण हेतु मरीजों को मुख्यमंत्री सहायता निधि के जरिए 2 लाख रुपए की मदद दी जाती है. इस हेतु संबंधित मरीजों को डॉक्टर की मेडीकल रिपोर्ट मानवीय अवयव प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति का पत्र, मरीज का आधार कार्ड व राशन कार्ड जैसे दस्तावेज पेश करने होते है. इसके साथ ही स्वास्थ सेवा के लिए आयुष्यमान व जनआरोग्य योजना पर भी अमल किया जाता है.

* अमरावती में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है. अत: अंग प्रत्यारोपण की जरुरत पडने पर मरीजों ने घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि इसके लिए सरकार की विविध योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जाती है. प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को मान्यता देते समय विभागीय मानवीय अवयव प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति द्वारा विविध बातों की पडताल कर निर्णय लिया जाता है.
– डॉ. अविनाश चौधरी
नेफ्रॉलॉजिस्ट व किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन

* अंग प्रत्यारोपण हेतु खर्च कितना?
किडनी प्रत्यारोपण – 7 से 10 लाख
लीवर प्रत्यारोपण – 25 से 30 लाख
हृदय प्रत्यारोपण – 40 से 50 लाख
फुफ़्फुस प्रत्यारोपण – 40 से 50 लाख
नेत्र प्रत्यारोपण – 50 हजार से एक लाख
दांत प्रत्यारोपण – 20 से 30 हजार
घुटने का प्रत्यारोपण – ढाई से 3 लाख

Back to top button