सिमेंट रोड, पेबिंग ब्लॉक की 19 करोड के काम अपने गांव में कितने हुए?
निधी की प्रतीक्षाः 282 करोड के पंचवार्षिक प्रारुप के काम
अमरावती/दि.2– अनूचित जाती व नवबौध्द घटकों के बस्ती में मूलभूत सुविधा जैसे पानी, मलनिस्सारण, जोड रास्ते, अंतर्गत रास्ते, समाज मंदिर आदि निर्माण कार्य करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग की ओर से अनुसूचित जाती व नवबौध्द घटकों की बस्ती के विकास करने के लिए यह योजना चलाई जाती हैं. इस योजना के माध्यम से विविध सुख- सुविधा उपलब्ध कर अनुसूचित जाती व नवबौध्द घटकों के बस्ती की सर्वांगीण विकास करना, यह योजना का मुख्य उद्देश्य हैं. जिसके अनुसार जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग मार्फत वर्ष 2023-24 से 2028-29 इस तरह स पंचवर्षीय प्रारुप तैयार किया गया हैं. पंचवार्षिक विकास प्रारूप तैयार किया जाता हैं. जिले के लगभग 282 करोड 28 लाख रुपयों का पंचवार्षिक प्रारुप तैयार किया गया हैं. उसमें ही वर्ष 2023-24 इस आर्थिक वर्ष में जिले के 14 तहसीलों में विविध गांव क लिए लगभग 19 करोड 42 लाख 24 हजार रुपयों का प्रारुप तैयार कर इस काम को प्रशासकीय मान्यता दी गई हैं. जिसमें से अभी तक 53 काम पूरे हो चुके हैं. 394 काम प्रगतिपथ पर हैं. विशेष यह कि की समाज कल्याण विभाग व्दारा इन योजनाओं के चलते पंचवार्षिक विकास प्रारुप तैयार किया जाता हैं.
जिले में 19 करोड 42 लाख के काम प्रगतिपथ पर
जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग व्दारा दलित वस्ती सुधार योजनांतर्गत प्रारुप पहले टप्पे में 492 काम प्रस्तावित किया हैं. जिसमें से अभी तक 54 काम पूरे हो चुके हैं. इसी तरह 394 काम प्रगतिपथ पर रहने की जानकारी समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई.
दलित बस्ती सुधार योजनांतर्गत कौन से काम होते हैं?
अनुसूचित जाती व नवबौध्द घटक की बस्ती गांव के पश्चिम में बसने व मुख्य गांव से कुछ अंतर पर रहने से इन बस्तीयों को जोडने के लिए जोड रास्ते, गटर, जलापूर्ति सुविधा, बिजली आपूर्ति आदि सुविधा का लाभ नहीं मिलता हैं. जिसके कारण ऐसे सुविधा उपलब्ध होने के लिए इस योजनांतर्गत अन्य प्रकार के कामों को मंजूरी दी जाती हैं.
सबसे ज्यादा काम दर्यापुर तहसील में
अनुसूचित जाती व नवबौध्द घटक की बस्ती का विकास योजनांतर्गत जिला परिषद समाज कल्याण विभाग व्दारा तैयार किए हुए पंचवार्षिक प्रारुप के अनुसार जिले भर में कुल 492 काम को प्रशासकीय मान्यता दी गई हैं. जिसमें 14 तहसीलों में सर्वाधिक 62 काम भी दर्यापुर में हुए हैं.
तहसील निहाय कितने काम
तहसील प्रस्ताव काम हुए (करोड में)
अमरावती 190.69 51
भातकुली 149.28 32
तिवसा 88 18
वरूड 138.60 38
मोर्शी 145 46
चां.बा. 195 47
अचलपुर 195 49
चिखलदरा 38.40 11
धारणी 35 09
अंजनगांव सुर्जी 1.149 41
दर्यापुर 236 62
नां.खंडे. 168.99 37
चांदुर रेल्वे 99 23
धामनगांव रे. 115.27 28
294 काम प्रगतिपथ पर
जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग व्दारा लगभग 282 करोड 28 लाख रुपयों के पंचवार्षिक प्रारुप किया गया हैं. पहले टप्पे में 492 काम के प्रशासकीय मंजुरी दी गई हैं. जिसमें से 53 काम पूरे हो चुके हैं तथा 294 काम प्रगतिपथ पर हैं.
डी.एम.पुंड, समाज कल्याण अधिकारी,जिप.