अमरावती

राशन कितना मिला, यह अब पता चलेगा मोबाइल पर

अमरावती/दि.11-राशन कार्ड धारकों को अब कितना अनाज मिला,यह उसके द्वारा पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा ज्ञात होगा. इसके लिए परिवार के एक का मोबाइल क्रमांक राशन कार्ड को जोड़ा जा रहा है. जिसके चलते लाभार्थी व दुकानदार में पारदर्शकता दिखाई देगी.
आपूर्ति विभाग के नियोजननुसार, किस लाभार्थी को कितना अनाज मिलेगा, यह उन्होंने पंजीयन किए मोबाइल पर मेसेज से ज्ञात होगा. इससे पूर्व अपना अनाज अन्य किसी को वितरित हुआ क्या? इसकी जानकारी नहीं मिलती थी. जिले में प्राधान्य अंत्योदय, एनपीएच (किसान) इन गुटों के 8 लाख से अधिक लाभार्थी है. इनमें अचलपुर 29676, 181582, 35615, अमरावती 20878, 82973, 1873, अमरावती मनपा 28959, 275514, 95182, चांदूर बाजार 27777, 124360, 9479, अंजनगांव26557, 85334, 1948, चांदूर रेल्वे 14774, 39324, 3525, चिखलदरा 70948, 30112, 79, दर्यापुर 23541, 71664, 1696, धामणगांव रेल्वे 17490, 63631, 3061, धारणी 101145, 42170, 433,मोर्शी 30314, 93238, 12737, नांदगांव खंडेश्वर 17347, 64773, 742, भातकुली 17184, 65030, 3177, तिवसा 16485, 62234, 52, वरुड 34667, 116735, 16243 लाभार्थियों का समावेश है.

Back to top button