अमरावती

एन-95 मास्क कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

अमरावती/दि.01 – कोरोना का असर कम होेने लगा है फिर भी कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने का आवाहन लगातार किया जा रहा है. इस पर भी मास्क का इस्तेमाल करने बाबत विविध से सूचित किया जाता है. कोरोना से स्वयं को बचाना हो तो मास्क लगाना आवश्यक है. बावजूद इसके सुरक्षित मास्क जरुरी है.
* किस मास्क का कितनी बार इस्तेमाल करें?
– मास्क दिनभर लगाकर घुमने पर उस मास्क का दूसरे दिन इस्तेमाल न करें.
-उस पर मास्क कपड़े का हो तो उसे इस्तेमाल करने के बाद धोने के लिए डाले.
– सर्जिकल मास्क एक बार ही इस्तेमाल करें, पश्चात उसे फेंक दें.
* एन-95 मास्क बाबद…
-एन-95 या केएन-95 मास्क थोडे दिन तक इस्तेमाल किया जाये.
-अमेरिका के सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल एंड प्रिव्हेन्शन (सीडीसी) के अनुसार एन-95 मास्क का इस्तेमाल कम से कम पांच बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
– कार्यालयीन कामकाज के पूर्ण समय एन-95 मास्क इस्तेमाल करना संभव नहीं, ऐसा सीडीसी का कहना है.
– मास्क कितनी बार इस्तेमाल करें, इसकी बजाय वह कितनी बार इस्तेमाल किया गया, यह महत्वपूर्ण है.
– केलिफोर्निया इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी के तज्ञों के अनुसार एन-95 मास्क का दो या तीन दिन इस्तेमाल कर उचित है.
* फिलहाल इस्तेमाल किये जाने वाले मास्क
-एन-95
– डबल लेअर
– सर्जिकल
-कपड़े का
* धोखा क्या है?
– एन-95 मास्क लगाने के बाद सांस लेते समय कुछ धुल के कण मास्क पर अटकते हैं.
– मास्क पर बड़े पैमाने पर धुल के कण जमने पर स्वासोच्छवास लेने में तकलीफ होती है.
– लगातार यही मास्क लगाने से वह अधिक खराब हो जाता है.
– इन सभी के कारण एन-95 मास्क की असर घटने का धोका रहता है.
– इसलिए संभवतः यह मास्क दो से तीन दिन ही इस्तेमाल करें ऐसा तज्ञों का कहना है.

Related Articles

Back to top button