महीना कितना पावन है, महादेव का सावन है….’ भक्तिगीत से गूंजा राधाकृष्ण मंदिर
माहेश्वरी महिला मंडल ने शिवलिंग पर अर्पित की चावल की लाखोडी
अमरावती/दि.11– स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार को यह माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी संगठन की सखियों व्दारा महादेव की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. माहेश्वरी महिला पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल और जिला माहेश्वरी संगठन की सखियों ने ‘महीना कितना पावन है, महादेव का सावन है, अधिक मास आनेवाला है’ के पावन गीत गाए गए. संगठन की सखियों ने सावन की सोमवार की पूजा अर्चना विधिविधान से पूर्ण की. इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान शिव के स्वरुप शिवलिंग पर सवा लाख चावल की लाखोडी अर्पित की.
दोपहर 4 बजे से माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, जिला माहेश्वरी संगठन की अध्यक्षा उषा राठी, सचिव किरण मूंधडा तथा मंडल की सखियों ने मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग को चावल की लाखोटी चढाई. पंडित संजय ने विधिविधान से पूजा-अर्चना पूर्ण कर भगवान की आरती की. पश्चात उपस्थित भक्तों ने भोलेनाथ को भोग प्रसादी चढाई. इस प्रसादी का लाभ सोनल राठी ने लिया. ‘ओम नम: शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम’ के मंत्रोच्चार के साथ सखियों ने ‘ओ भोला सब दुख काटो म्हारा, शिव शंकर जपू तेरी माला…’ जैसे भजन प्रस्तुत किये. जिससे मंदिर का परिसर भक्ति रंग में रंग गया था. इस अवसर पर लक्ष्मीकांत भट्टड, अक्षय भट्टड व परिसर की ओर से भोले बाबा का महारुद्राभिषेक किया गया. सावन सोमवार के आयोजन में संध्या मूंधडा, विशाखा चांडक, अर्चना झंवर, किरण मूंधडा, अरुणा भट्टड, शोभा चांडक, सूर्यकांता सुधा, निशा बढोनिया, सरिता सोनी, पूजा राठी, सरिता डागा, शीतल करवा, प्रमिला करवा, रेनू केला, उषा करवा, संध्या केला, आशा लढ्ढा, शशि मुंधडा, उषा मेहता, चंचल तापडिया, रचना सुदा, रश्मि राठी, सीमा लढ्ढा, राधिका अटल, ललिता लखोटिया, सुनीता राठी, माधवी करवा, सुचिता भूतडा समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.