अमरावती

अच्छे स्कूल का चुनाव एवं प्रभावी पालकत्व कैसे करें

नारायणा विद्यालयम में मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला

अमरावती/दि.7 – बालकों की योग्य परवरिश, अभ्यास व भविष्यगत योजनाओं के लिए नारायणा विद्यालयम द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नारायणा विद्यालयम के अकादमी निदेशक विनोद कुमार पिल्लई द्वारा पालकों एवं छात्रों को संबोधित किया गया. इस समय उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि दुनिया में कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती. जो लोग जीवन में सफल हुए हैं, उसके लिए उन्होंने उसकी कीमत चुकाई है. उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमें खुद पर, हमारी क्षमताओं पर विश्वास होना बहुत जरुरी है. अपने बच्चों के लिए पालक सबसे बड़ा सलाहकार व मार्गदर्शक होता है. कोई भी लालच न रखते हुए वह अपने बच्चे को हमेशा सही मार्गदर्शन करता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को व्यवस्थित आकार देने में योग्य वातावरण, योग्य शाला की जरुरत होती है. शालाएं विद्यार्थी योग्य वातावरण का निर्माण करें.
इस अवसर पर शहर के सम्मानित व्यक्तित्व अनुप अजमिरे, प्राचार्य सचिन भेलकर,उपप्राचार्य पूनम वानखडे,शाला समन्वयक मनीषा खंडेलवाल उपस्थित थे. कार्यशाला में 500 से अधिक पालकगण व विद्यार्थियों ने मार्गदर्शन का लाभ लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा शर्मा व संजना कपूर ने एवं आभार प्रदर्शन नाजनीन शेख ने किया. इस समय विनोद कुमार पिल्लई ने अभिभावक व छात्रों की कई समस्याओं का निवारण किया.

Related Articles

Back to top button