
वाशिम/ दि.11 – अमानी महामार्ग पुलिस केंद्र के पास गिनती के 28 कर्म व 2 अधिकारी ऐसा अपूर्ण मनुष्यबल है. ऐसा रहने के बाद भी उनकी ओर ही अब हिंदु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग पर बढती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमन और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कहने के लिए यवतमाल का इंटरसेक्टर वाहन सही है, मगर कर्मचारियों की कमी के चलते 17 किलोमीटर के रास्ते पर कार्रवाई की गति धिमी हो गई है. दुर्घटना पर नियंत्रण कैसे किया जाएगा, यह बडी समस्या निर्माण हुई है.
समृध्दि महामार्ग के नागपुर से मुंबई की दूरी 770 किलोमीटर है. जिसमें से 97 किलोमीटर की दूरी अकेले वासीम जिले में है. कारंजा, मंगरुलपीर और रिसोड इन तीन तहसीलों को पार करते हुए गुजरे इस महामार्ग के कारण जिले के विकास में काफी वृध्दि हुई है. इस बीच दिसंबर 2022 में नागपुर से सिर्डी ऐसे 510 किलोमीटर की दूरी समृध्दि पर शुरु की गई है. इसके साथ ही 8 वें रहने वाले भव्य रास्ते पर दुर्घटना का प्रमाण भी बढ गया है. कम समय में कई लोगों को जान गवाना पडा.