अमरावती

कैसे खेती करें किसान, सस्ते में मिलने वाला यूरिया भी गायब

फसलों के अंकुरित होते समय मांग की तुलना में खाद की आपूर्ति कम

अमरावती/दि.3 – बारिश की स्थिति शानदार रहने के चलते इस समय फसलों की भी स्थिति बेहद अच्छी व समाधानकारक है. जिसके चलते किसानों द्बारा अपने खेतों में अंकुरित होकर बढ रही फसलों को रासायनिक खाद की मात्रा दी जा रही है. लेकिन इसी दौरान सर्वाधिक मांग रहने वाले यूरिया की जिले में किल्लत पैदा हो गई है. जुलाई माह के अंत में 1682 मैट्रीक टन यूरिया का स्टॉक शेष बचा था. ऐसे में स्टॉक कम रहने के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में यूरिया की विक्री उच्च दामों पर होने का चित्र दिखाई दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार मानसून का आगमन विलंब से होने के चलते खरीफ फसलों की बुआई 20 से 30 दिन के विलंब से हुई इसके बाद 6 जुलाई से बारिश की झडी शुरु हो गई तथा जिले की करीब 42 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि हुई. जिसकी वजह से कई खेतों में तालाब सदृश्य स्थिति बन गई थी और अंकुरित हो रही फसलें पीली पडकर सडने लगी थी. ऐसी स्थिति में परिणामकारक यूरिया की मांग अचानक वृद्धि आ गई परंतु यूरिया के स्टॉक की काफी हद तक किल्लत महसूस दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है कि, अन्य रासायनिक तुलना में यूरिया ही एकमात्र सबसे सस्ती खाद है. जो 266 रुपए प्रतिबैग की दर पर मिलती है. परंतु स्टॉक की किल्लत रहने और मांग में उछाल आ जाने का असर यूरिया की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है.
* यूरिया का 50 फीसद बफर स्टॉक खुला
जिले में यूरिया की मांग बढ जाने के चलते यूरिया की किल्लत महसूस न हो, इस हेतु कृषि विभाग ने इस वर्ष 687.87 मैट्रिक टन यूरिया को बफर स्टॉक में रखा था. जिसमें में 50 फीसद यूरिया के स्टॉक को जिलाधीश की मान्यता से विगत 26 जुलाई को मुक्त किया गया. वहीं इससे पहले मेलघाट के लिए भी 2 बार बफर स्टॉक से यूरिया दिया जा चुका है.
* मंजूर यूरिया की तुलना में नियोजित आपूर्ति कम हुई. जिसकी वजह से फिलहाल स्टॉक कम पड रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भी बफर स्टॉक में से 50 फीसद स्टॉक कोे मुक्त करते हुए बाजार में उपलब्ध कराया गया है.
– जी. बी. देशमुख,
कृषि विभाग अधिकारी
* जिले में यूरिया की स्थिति (31 जुलाई/मैट्रीक टन)
यूरिया का मंजूर स्टॉक – 28,210
31 जुलाई तक आपूर्ति – 15,773
पिछला शेष स्टॉक – 4,176
कुल उपलब्ध स्टॉक – 19,949
यूरिया की विक्री – 18,567
फिलहाल उपलब्ध स्टॉक – 1,382

Back to top button