11 वीं, 12 वीं के विद्यार्थी नीट की तैयारी कैसे करें
अरुणोदय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. लोंगे ने बताए रास्ते
अमरावती/दि.4 – वीएमवी परिसर स्थित अरुणोदय ज्यूनियर कॉलेज ऑफ सायंस की ओर से 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थी नीट की तैयारी कैसे करें, इस बारे में चर्चासत्र हाल ही में आयोजित किया गया था. इस समय बतौर अध्यक्ष के रुप मेें उपस्थित अरुणोदय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे ने रास्ता बताते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की फोटो की पूजा के साथ की गई. विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए अध्यक्षीय भाषण में डॉ. वसंत लुंगे ने शैक्षणिक विभिन्न पहलुओं की ओर विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रीत किया. बायोलॉजी, केमिस्ट्री व फिजिक्स की तैयारी कैसे करें, पढाई पूरी होने के बाद परीक्षा के लिए स्वयं तैयारी किस तरह करें, तनाव छोडकर पढाई कैसे की जाए, परीक्षा के लिए जाते व परीक्षा केंद्र पर पेपर देते समय कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की जरुरी है आदि मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया. अंत में विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप में डॉ. भारती लुंगे, प्राचार्या विशाखा नाफडे, मंच संचालन सिमा कुथे और आभार प्रदर्शन कीर्ति देशुख ने किया.