अमरावती/दि.28 – महानगर पालिका प्रशासन व्दारा बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए धडक अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मार्च महिना खत्म होने में अंतिम 3 दिन ही बाकी रह गए है. जिससे इन 3 दिनों में बकाया 18.70 करोड रुपयों की वसूली कैसे होगी, यह सवाल कायम है. अब तक मनपा प्रशासन व्दारा 64.69 प्रतिशत टैक्स वसूली की गई है, लेकिन अभी भी 18.70 करोड रुपए की वसूली बाकी ही हैं.
मनपा क्षेत्र में कुल 1 लाख 54 हजार 345 इतनी प्रापर्टी संख्या हेैं. सबसे अधिक 40 हजार 102 प्रापर्टीज उत्तर जोन क्रमांक 1 में है . वहीं सबसे कम 23 हजार 308 प्रापर्टी मध्य जोन नं.2 में है. पूर्व जोन क्रमांक 3 में 34 हजार 442, दक्षिण जोन नं.4 में 26 हजार 970 तथा पश्चिम जोन नं.5 में 29 हजार 523 प्रापर्टीज हैं.
पांच जोन में बटे शहर में वसूली के मामले में उत्तर जोन क्र.1 सबसे आगे है. यहां सर्वाधिक 10.16 करोड रुपयों की वसूली हुई हैं. जबकि सबसे कम वसूली दक्षिण जोन क्र.4 में 7.77 करोड हुई हैं. मध्य जोन क्र.2 में 2.50 करोड तथा पूर्व जोन क्र.3 में 7.73 करोड रुपए इतनी वसूली हो पायी हैं.
जोन वार टैक्स वसूली
जोन संपत्ति संख्या टैक्स डिमांड वसूली प्रतिशत
उत्तर जोन नं.1 40,102 13.88 करोड 10.16 करोड 73.23
मध्य जोन नं.2 23,308 13.96 करोड 09.49 करोड 67.99
पूर्व जोन नं.3 34,442 13.36 करोड 07.73 करोड 57.88
दक्षिण जोन नं.4 26,970 07.77 करोड 04.37 करोड 56.28
पश्चिम जोन नं.5 29,523 03.99 करोड 02.50 करोड 62.57
कुल 1,54,345 52.96 करोड 34.25 करोड 64.69 करोड