अमरावती

जिप सरल सेवा भरती परीक्षा की फिस करें माफ

आजाद समाज पार्टी ने उठाई मांग

सीओ मार्फत भेजा मुख्यमंत्री को पत्र
अमरावती/ दि.04-जिला परिषद अमरावती अंतर्गत वर्ग क की सरल सेवा रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों की भर्ती के लिए खुले प्रवर्ग हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है.भर्ती परीक्षा में लगाए गए शुल्क को माफ किए जाने के की मांग आजाद समाज पार्टी की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री से की गई है.
जिला परिषद सीओ के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री को भेजे निवेदन में कहा गया है कि जिला परिषद अमरावती अंतर्गत वर्ग-क की सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें भर्ती प्रवेश हेतु ली जाने वाली परीक्षा फिस खुले प्रवर्ग हेतु 1000 रुपए व मागास प्रवर्ग हेतु 900 रुपए तथा अनाथ उम्मीदवार के लिए भी 900 रुपए ही रखा गया है.तृतीय श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में बहुतांश बहुजन समाज, किसान, खेत मजदुर, श्रमिकों के बच्चे ही होते है.अमरावती जिले के किसान आत्महत्या ग्रस्त जिला रहने से व कुपोषण तथा बेरोजगार त्रस्त जिला होने के कारण पता होने के बावजूद भी विभाग व्दारा जिले के नागरिकों की आर्थिक हालत जानते हुए भी उनकी आय का कोई विचार नहीं किया गया है. 2019 में जिला परिषद की भर्ती निकाली गई थी. जब अनेक शुल्क भर तक आवेदन प्रस्तुत किया गया था. शासन ने यह भर्ती रद्द शासन ने यह भर्ती रद्द करने से राज्य सरकार को करोड़ो रुपए का चुना लगा है. लेकिन अब तिजोरी भरने का काम अब शासन व्दारा किया जा रहा है. कुपोषण ग्रस्त, किसान आत्महत्याग्रस्त जिले में जिला परिषद भर्ती प्रवेश फिस पुरी तरह माफ करने की मांग निवेदन में की गई है. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय निवेदनकर्ताओं व्दारा दी गई.डॉ. महेश बलान्से (शहराध्यक्ष), अनिल फुलझेले (जिला संगठक) किरण गुडधे (विदर्भ संगठक), सनी चव्हाण,मनिष साठे (मुख्य महासचिव महाराष्ट्र राज्य), संजय गडलिंग , जंजिरसिंग टांग ( शहर महासचिव) रविंद्र फुले (जिला महासचिव) अनिकेत वानखडे ( विद्यार्थी विंग सचिव), विजय सवाई सहित आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button