अमरावतीमहाराष्ट्र

45 दिनों में कैसे होगी 20 लाख लाभार्थियों की खोज?

अपात्र राशनकार्ड धारकों को खोजने हेतु मनुष्यबल अपर्याप्त

अमरावती /दि.15– आगामी 31 मई तक अपात्र राशनकार्ड धारकों की खोजबीन पूरी करनी है. परंतु 11 तहसीलो में आपूर्ति निरीक्षकों के पद रिक्त है. साथ ही जांच हेतु 5 लाख से अधिक आवेदन भी उपलब्ध नहीं हुए है. इसके अलावा अभियान पर अमल करने के लिए सरकार की ओर से मार्गदर्शक निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए है. जिसके चलते 20 लाख लाभार्थियों के खोज अभियान पर सवालियां निशान लगता दिखाई दे रहा है.
खोज अभियान में राशनकार्ड धारकों के घरों पर भेंट देना अनिवार्य किया गया है. परंतु इस काम के लिए आपूर्ति विभाग के पास आवश्यक मनुष्यबल ही उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते इस अभियान पर अमल कैसे किया जाए, यह समस्या परे है. इसके साथ ही आवेदन अप्राप्त रहने के चलते राशन दुकानदारों को भी राशनकार्ड धारकों की सूची वितरित नहीं की जा सकी है. जिसकी वजह से यह अभियान अब तक शुरु नहीं हो पाया है.

* आवेदन ही नहीं मिले तो काम कैसे हो शुरु?
आपूर्ति विभाग द्वारा अपात्र राशनकार्ड धारकों की खोज 1 अप्रैल से 31 मई तक की जानी है. इस अभियान के तहत अब राशनकार्ड धारको की वार्षिक आय सहित रिहायशी दस्तावेजों की पडताल की जा रही है. परंतु इसके लिए 13 अप्रैल तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए.

* शासन निर्देशानुसार जिले में प्रक्रिया चलाई जाएगी. इस खोज अभियान के तहत अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए है. वहीं ई-केवाईसी के चलते अपात्र लाभार्थियों की संख्या नियंत्रित हुई है.
प्रज्वल पाथरे
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी, अमरावती.

* जिले में राशनकार्ड धारको की संख्या
128207 – अंत्योदय राशनकार्ड
478548 – अंत्योदय लाभार्थी
374335 – प्राधान्य राशनकार्ड
1512130 – प्राधान्य लाभार्थी

Back to top button