अमरावती/दि.24– इस वर्ष मानसून का आगमन समय पर होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इसके बावजूद मनपा प्रशासन ने बरसात से पहले नाले साफ करने की गति को बढाया नहीं है. 31 मई से पहले सभी नाले साफ होना जरुरी है. लेकिन कई प्रमुख नालों की सफाई अब तक शुरु ही नहीं हुई है. जिससे आगामी 8 दिनों के भीतर सभी नाले कैसे साफ होंगे. यह सवाल मनपा प्रशासन से पूछा जा रहा है. शहर के कुल 18 प्रमुख नाले व 22 उप नाले बहते है. इसी के साथ 236 नालियों से निकासी का पानी बहता है. यह नाले व नालियों का पानी पेढी नदी तक जाता है. जिससे नालोें की सफाई पर बरसात से पहले काम करना जरुरी रहता है. लेकिन मनपा के नाला सफाई की रफ्तार देखकर इस वर्ष भी शहर के नाले बारिश से पहले साफ नहीं होंगे, यह निश्चित है.
मनपा प्रशासन द्बारा नाले सफाई पर जानकारी देते बताया गया कि, कई नालों की सफाई होना अभी बाकी रहने से 10 जून तक नाला सफाई के काम को समयावृद्धि दी गई है. जिस पर काम को समयावृद्धि देने के स्थान पर काम की गति बढाने की मांग लोग कर रहे है. शहर के मालवीय चौक से इर्विन चौक, तपोवन से बहने वाला नाला, अंबानाला, कांगे्रस नगर का नाला आदि प्रमुख नालों की सफाई अब तक भी शुरु नहीं हुई है. बडे नालों की सफाई नहीं होने से बरसात में शहर के जर्नादन पेट, मसानगंज, महाजनपुरा, आनंद नगर, नमूना परिसर में नालों का पानी घरों में घूसता है. नाले सफाई के नाम पर नाले से निकलने वाला गाद नाले के किनारे ढेर लगाकर छोड दिया जाता है. जिससे बारिश में यह गाद फिर से नाले में समाकर नाले की स्थिति जैसी थी, वैसी ही रहती है. इस पर प्रभावी नियोजन की मांग लोग कर रहे है.