अमरावती

हावडा-पुणे सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 14 से

अगले आदेश आने तक रोज चलेगी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – यात्रियों की अतिरिक्त भीड को कम करने के लिए रेल्वे प्रशासन द्बारा हावडा से पुणे के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. हावडा स्टेशन से 14 फरवरी से शुरू होेनेवाली यह ट्रेन अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 02280 अप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से हावडा स्टेेशन से 22.10 बजे रवाना होगी और पुणे तीसरे दिन 07.05 बजे पहुंचेगी. उसी प्रकार 02279 डाउन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी से पुणे से प्रतिदिन 18.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन हावडा को 03.55 बजे पहुंचेगी. इस दौरान दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मानमाड, जंक्शन, जलगांव, भुसावल जंक्शन, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, भंडारा, तुमसर, गोंदिया, डोंगरगड, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर, भ टपारा, बिलासपुर, चांपा, रायगड, बजरंग नगर, झारसुगुड, रउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडगपुर में स्टापेज लेगी.

  • रिजर्वेशन प्रारंभ

ट्रेन में 2 एसी-2 टायर, 6 एसी-3 टायर,10 स्लीपर क्लास, 5 द्बितीय श्रेणी और एक पेंट्री कार होगी. पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन क्र.02279 के लिए बुकिंग पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रो और वेबसाइट पर 12 फरवरी से आरंभ होगा. इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोरोना से संबंधित सभी मानदंडो, एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button