अमरावती

एच. आर. मंजूषा तांडेकर को आरोग्य रत्न पुरस्कार

होलीस्टिक मेडीसीन रिसर्च फाउंडेशन ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.2 -शहर में विगत 13 वर्षो से रेकी, सुजोक, एक्युप्रेशर, एंजल, डाउझींग इस प्रकार की विविध हिरींग थॅरेपी में प्रशिक्षण देनेवाली एच. आर. मंजूषा तांडेकर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आरोग्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
होलीस्टिक मेडीसीन रिसर्च फाउंडेशन द्बारा 18 व 19 जून को बैंगलोर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित दूसरे विश्व सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर देश- विदेश के विविध अल्टनेटिव मेडिसीन प्रॅक्टीक्नर उपस्थित थे. सम्मेलन में आयुर्वेदिक, एक्युप्रेशर, रेकी, हिलींग, निसर्ग उपचार, मानस उपचार, युनानी, ऐसी विविध प्रकार के वैद्यकीय उपचार पध्दतियों का समावेश किया गया था. जिसमें मंजूषा तांडेकर को मान्यवरों के हस्ते आरोग्य रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
एच. आर. मंजूषा तांडेकर को इसके पहले भी नारी सम्मान अवार्ड, इंटरनैशनल ट्रेडिशनल हीलर अवार्ड, महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उनके द्बारा प्रशिक्षित विद्यार्थी देश में ही नहीं बल्कि अमेरिका, दुबई, यहां कार्यरत है. राज्य के अनेक डॉक्टर उनके विद्यार्थी है. इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ 7 साल काम करनेवाले साइंटिस्ट रवि शिंदे भी इनके विद्यार्थी है. मंजूषा महेश तांडेकर द्बारा किए गये उल्लेखनीय कार्यो की दखल लेकर उन्हें आरोग्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button