अमरावती/दि.16 – इंडो नेपाल युथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पीयनशीप साल 2022 में युथ गेम डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ एम.वाय.ए.एस., एस.एस.एम.ई. एंड फीट इंडिया मुव्हमेंट व्दारा नेपाल स्थित पोखरा में स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें ऋतिक राजेंद्र वानखडे ने रजत पदक प्राप्त किया. यह स्पर्धा 6 से 10 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
स्पर्धा में कीक बॉक्सिंग स्पर्धा में ऋतिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया. ऋतिक ने प्राथमिक शिक्षा सूर्यकांता देवी पोटे पब्लिक स्कूल से की है. वहीं से ही उसे खेलों के प्रति आकर्षण निर्माण हुआ. नेपाल के पोखरा में मान्यवरों के हस्ते उसे रजत पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.