अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हृतिका भंडारी सीए क्वॉलीफाई

सतत मेधावी रही है छात्रा

* जिले में पाया दूसरा स्थान
अमरावती/दि. 28 – चार्टर्ड अकाउंटंट की परीक्षा में हृतिका महावीर भंडारी ने शानदार सफलता प्राप्त की. 405 अंक प्राप्त कर हृतिका सीए फाइनल में जिले में दूसरे क्रम पर रही है. वह लडकपन से ही मेधावी रहने की जानकारी उसके पिता एड. महावीर भंडारी ने दी. उन्होंने बताया कि, कक्षा 10 वीं और 12 वीं वह मेरिट में रही और उसके बाद सीए की प्रत्येक परीक्षा उन्होंने प्रथम प्रयास उत्तीर्ण की. हृतिका अपने सफलता का श्रेय दादा-दादी कमलचंद भंडारी, निर्मला भंडारी, माता-पिता महावीर और विनिता भंडारी एवं चाचा-चाची शरद तथा सपना भंडारी और गुरुजनों को देती है.

Back to top button