अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

अमरावती शहर में एचएसबीसी मुंबई बर्ड रेस का आयोजन

आठ पक्षी अभ्यासक सहभागी

अमरावती/दि.21– एच.एस.बी.सी.मुंबई बर्ड रेस नाम से विगत 20 वर्षों से हो रही पक्षी गणना व पंजीयन स्पर्धा का अमरावती शहर इस वर्ष भी आयोजन किया गया था. पक्षी निरीक्षण व उनके विविध प्रजाति की जानकारी दर्ज करने स्पर्धा यानी बर्ड रेस. मुंबई बर्ड रेस अंतर्गत महाराष्ट्र के कुछ शहरों को इस स्पर्धा में सहभागी किया जाता है. इसमें अमरावती शहर के पक्षी मित्र विगत तीन साल से सहभागी हो रहे है. शहर के इस बर्ड रेस में वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण संस्था (वेक्स), अमरावती और महाराष्ट्र पक्षिमित्र की तरफ से दो टीम में सहभागिता दर्ज की. इन दो टीम में कुल 8 पक्षी अभ्यासकों ने सहभाग लिया. स्पर्धा की शुरुआत शासकीय तंत्रनिकेतन कॉलेज से हुई. महाराष्ट्र पक्षिमित्र के अध्यक्ष और बर्ड रेस के मार्गदर्शक डॉ. जयंत वडतकर स्पर्धा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्रा. डी. आर. गावंडे की विशेष उपस्थिति रही. टीम में प्रशांत निकम, शुभम गिरी, आनंद मोहोड व अभिषेक पाटील तथा डॉ. जयंत वडतकर, कपिल दैवत किरण मोरे और सौरभ जवंजाल इन पक्षी अभ्यासकों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button