अमरावती

15 दिनों में करें निर्णय, अन्यथा मंत्रालय में छोडेंगे सांप

विधायक बच्चू कडू की चेतावनी

अमरावती/दि.10– किसान, खेतीहर मजदूर और बेघर श्रमिकों की मांगों हेतु प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष और विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के नेतृत्व में बुधवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय पर जन एल्गार मोर्चा निकाला गया. खेतीहर मजूदरों के हित में 15 दिनों में फैसला न होने पर मंत्रालय में सचिव के कक्ष में सांप छोडने की चेतावनी उन्होंने दे डाली.
कडू ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में विपक्ष खत्म हो गया है. ऐसे में आम लोगों पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध कोई नहीं बोल रहा इसलिए उन्होंने आवाज उठाई है. वे प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे मोर्चे निकालेंगे, यह ऐलान भी आक्रमक लीडर कडू ने कर दिया. उनके साथी विधायक राजकुमार पटेल के नेतृत्व में हजारों किसान व कार्यकर्ता मोर्चे में सहभागी हुए थे. अतिवृष्टि के कारण हुए खेतीबाडी की क्षतिपूर्ति जल्द देने की मांग भी कडू ने उठाई.

Related Articles

Back to top button