
अमरावती/दि. 22-श्री कृष्ण भक्त मंडल ने सहायक राजस्व अधिकारी बनी प्राजक्ता धनजंय धर्माले का राधाकृष्ण मंदिर में आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ देकर गौरव किया. प्राजक्ता के हस्ते आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया. इस समय पदाधिकारी सर्वश्री सतीश ढेपे, प्रकाश लकडे, प्रा.् सुरेश भूते, प्रा्. विनायक बोदले, नरेंद्र रोंगे, शशिकांत रोंगे, विजय कदम, मुकेश पिहुलकर, वैशाली ढेपे, नंदा कडू, प्रणिता आगरकर, प्रतिभा बोदले, सुनीता चर्हाटे आदि ने भी पुष्पगुच्छ देकर प्राजक्ता धर्माले को बधाई व शुभकामनाएं दी.