अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जैन समाज के लिए अपार बिजनेस अवसर

नागपुर में 28 जून से जीतो महाकुंभ

* अमरावती में हुई जागरूकता मीटिंग
* नये व्यवसाय और कारोबार में मिलेंगे मौके
अमरावती/ दि. 13- जैन इंटरनैशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जीतो) का अगला सम्मेलन 28,29, 30 जून को नागपुर में होने जा रहा है. जैन समाज के बिजनेसमन के लिए यह नये व्यवसाय की शुरूआत करने, अपने वर्तमान कारोबार को विस्तार देने और डीलरशिप, फ्रेंचाइजी लेने आदि का सुनहरा अवसर प्रदान करता है. इसलिए इस तीन दिवसीय महाकुंभ में अवश्य सम्मिलित होने का आवाहन आज नागपुर से पधारे जैन समाज के अग्रणी बिजनेसमैन और आयोजकों ने किया. होटल ग्रैंड महफिल में महाकुंभ यात्रा उपलक्ष्य सभा रखी गई थी. जिसमें जैन महाकुंभ विदर्भ संयेाजक रजनीश जैन, पीयूष फत्तेपुरिया, सचिन कोठारी,अमन जैन, प्रतीक रांका, देवीन कोठारी, यश गोडा ने संबोधन और आवाहन किया. अमरावती मीट का संयोजन अंकेश चोरडिया, राजेश भंसाली, रितेश भंसाली, गगन चोरडिया ने किया.
* व्यापार विस्तार के अवसर
जैन समाज के लिए महाकुंभ यात्रा का आयोजन अपने व्यापार को विस्तार देने , बिजनेस क्षेत्र के नये अवसरों को देखने और उन्हेें संचालित करने, समाज की उन्नति के लिए इको सिस्टम बनाने और एक दूसरे का विभिन्न क्षेत्र में सहयोग कर व्यापार, कारोबार बढाने के लिए किए जाने की जानकारी नागपुर आयोजन के संयोजकों ने दी. इस मीटिंग में सर्वश्री नवीन चोरडिया, राजेन्द्र बुच्चा, अजय बुच्चा, जीतू गोलछा, भरतभाई खजांची, निर्मल मुनोत, नीतेश जैन, अंकित जैन, आशीष जैन, आनंद जैन, शुभम जैन, राजेश बोकरिया जैन, राजेश भंसाली, डॉ. रतन भंसाली, गगन चोरडिया, जैनेश देसाई, विपिन जैन, एड. मोहित बैद जैन, एड. गौरव लुनावत, चंद्रकांत सामरा, राजेश चोरडिया, प्रवीण चोरडिया, साबद्राजी, सौरभ गोलछा, ओजस चोरडिया, हार्दिक देसाई, ऋषभ देसाई, विपिन जैन, सीए श्रेणीक बोथरा, सिध्दार्थ बोथरा, शुभम जैन, ऋषभ बोथरा, कल्पेश बोथरा, मयंक जैन आदि अनेक की उपस्थिति रही. सभी ने व्यापार वृध्दि के इन अवसरों को लेेकर उत्सुकता दिखाई.

* आयेंगे कपिल देव भी
नागपुर के आयोजन में विभिन्न अग्रणी कंपनियों के सीईओ, ब्ंैरड एम्बेसेडर और मान्यवर मार्गदर्शन करने की जानकारी अमरावती मीट संयोजक अंकेश चोरडिया ने अमरावती मंडल से बात करते हुए दी. उन्होंने बताया कि महान क्रिकेटर कपिल देव भी, भारत जीपीटी के सीईओ भी महाकुंभ में बिजनेस की नई राह दिखायेंगे. कारोबार जगत की नई संधियों के बारे में बतायेंगे. अंकेश चोरडिया ने बताया कि जैन समाज के आंटर प्रेन्योर्स के लिए नागपुर महाकुंभ अच्छा अवसर हैं. कई अग्रणी कंपनियों की डीलरशिप, फ्रेंचाइजी प्राप्त की जा सकती है. अपने बिजनेस को देशभर में विस्तृत किया जा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button