अमरावती

शहर के यातायात में भारी बदलाव

नवरात्रि व अंबादेवी उत्सव को लेकर पुलिस आयुक्त के आदेश

अमरावती/दि.23 – नवरात्रि व अंबादेवी उत्सव आगामी 26 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए शहर के यातायात व्यवस्था को सूचारु रखने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्ग के यातायात में भारी बदलाव किया है. जिसके कारण 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक याने अगले आदेश तक यातायात व्यवस्था इसी तरह शुुरु रहेगी.

यह मार्ग रहेंगे बंद

कल गुरुवार की शाम यातायात विभाग के प्रभारी पुलिस उपायुक्त प्रशांत राजे व्दारा जारी की गई सूचना के अनुसार राजकमल चौक से अंबागेट की ओर जाने वाला मार्ग साबनपुरा खिडकी से गांधी चौक की ओर, डॉ.धवड के अस्पताल से गांधी चौक तक, ओसवाल भवन से गांधी चौक, मुख्य पोस्टऑफिस से पंचशील लॉन्ड्री होते हुए गांधी चौक, भुतेश्वर चौक से गांधी चौक, नमुना गली से अंबादेवी की ओर जाने वाला रोड जैसे छोटे-बडे रास्ते बंद रहेंगे. इसी तरह शक्करसाथ से भाजीबाजार जैन मंदिर तक, टांगा पडाव से साबनपुरा पुलिस चौकी होते हुए प्रभात चौक तक यह रास्ते छोटे होने के कारण इस मार्ग पर बडे मालवाहक वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं अंबागेट से औरंगपुरा मार्ग अंबादेवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहनों पर बंदी लगाई गई है.

इस मार्ग का उपयोग करे

बडे-छोटे मालवाह, गिट्टी बोल्डर के वाहन, पुरानी बस्ती बडनेरा, बडनेरा टी पाँईंट से पुराना बायपास मार्ग होते हुए एमआईडीसी, दस्तुर नगर चौक, चपराशीपुरा चौक, बियाणी चौक से होते हुए बाई ओर से गर्ल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक, मालवीय चौक, दीपक चौक मार्ग से गुजर सकते है. इसी तरह राजापेठ से आवागमन करने वाली बस आदि को उडानपुल का उपयोग करने का कहा गया है. ऐसे ही एसटी स्टैंड से नागपुरी गेट मार्ग होते हुए भातकुली की ओर जाने वाली एसटी बस, पूर्व में आने वाले रिंगरोड मार्ग से आवागमन करेंगे. राजापेठ चौक से शहर में आने वाले चार पहिया वाहन जैसे, कार, जीप व अन्य वाहन धारक राजापेठ उडानपुल का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसा भी आदेश में उल्लेख किया गया है.

Related Articles

Back to top button