* आज अंतिम दिन
अमरावती/दि.7-शगुुन इवेंट्स, जेसीआई अमरावती व भावना एंटरप्राइजेज द्वारा वाइट हाऊस में आयोजित अमरावती ट्रेड फेयर में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ी और इस फेयर को अमरावती के नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. उल्लेखनीय है कि, अमरावती ट्रेड फेवर में शॉपिंग के साथ-साथ ग्राहकों को संस्कृति और मनोरंजन का पैकेज मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती ट्रेड फेयर में सौंदर्य प्रसाधन, एमिटेशन ज्वेलरी, बैग्स, लेडीज वियर, हेयर ऑयल, आभूषण, वेस्टर्न कपड़े, फर्नीचर आदि के स्टॉल लगे हैं. एक ही छत के नीचे तमाम तरह की वस्तुएं अमरावती ट्रेड फेयर में उपलब्ध हैं. यहां पर एक ही जगह बच्चों, महिला- पुरुषों और वृद्धों के काम की चीजें मिल इसके अलावा ऐसी कई वस्तुएं यहां उपलब्ध हैं जो आसानी से अमरावती शहर में नहीं मिलती हैं. नागपुर से यहां पर कैपिटल फर्नीचर ने सोफा सेट का स्टॉल लगाया है. जहां कम दाम में भरपूर सामान मिलता है. इसके अतिरिक्त महिलाओं को लुभाने के लिए आभूषणों की स्टाल में महिलाएं काफी भीड़ लगा रही हैं. वहीं बच्चों के लिए भी यहां विशेष जोन हैं जहां वे खेल-कूद सकते हैं.
विदित हो कि, अमरावती ट्रेड फेयर का शहर के नागरिकों को काफी इंतजार क्योंकि यहां पर एक ही छत के नीचे कई तरह की वस्तुएं मिल जाती हैं. इसके चलते नागरिकों का इस ट्रेड फेयर को काफी अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. वीकेंड पर यहां काफी भीड़ दिखाई दी और हजारों लोगों ने इस ट्रेड फेयर में अपनी विजिट दी.
* आज अंतमि दिन
विदित हो कि, 6 जनवरी को इस ट्रेड फेयर का अंतिम दिन है. इस ट्रेड फेयर में आप शॉपिंग के अलावा फूड फेस्टिवल में लजीज व्यंजनों के स्वाद ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद्र भी उठा सकते हैं. यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग निःशुल्क है. इसलिए अपने वाहनों की चिंता छोड़कर नागरिक शॉपिंग का मजा लेने के साथ-साथ खाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं. इस ट्रेड फेयर में स्टॉल लगाने वाले भी काफी खुश दिखाई दिए क्योंकि उनकी अपेक्षा से अधिक बिक्री हुई है.