अमरावतीमहाराष्ट्र

नेरपिंगलाई के गणेश विसर्जन रैली में उमडा जनसैलाब

सैकडों वर्षो की परंपरा कायम

* 17 घंटे से अधिक समय तक चली विसर्जन रैली
मोर्शी/दि.19– एक हजार से अधिक वर्ष की ऐतिहासिक परंपरा रहनेवाले मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई ग्राम के वीरशैव लिंगायत समाज के श्री गुरु गंगाधर स्वामी मठ के गणेश प्रतिमा का भारी जनसमुदाय की उपस्थिति में अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार 17 सितंबर को विसर्जन किया गया. गणेश भक्तों की भारी भीड, पालकी, दिंडी, ढोल-ताशों की निनादो में विघ्नहर्ता को विदाई दी गई.
नेरपिंगलाई के वीरशैव लिंगायत समाज के श्री गुरु गंगाधर स्वामी मठ के सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव की परंपरा 1053 साल से जारी है. इस वर्ष गांव में श्रद्धालुओं ने बडे उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया. सोमवार 16 सितंबर मध्यरात्रि को मठ से श्री गणेश विसर्जन रैली की शुरुआत हुई. सर्वप्रथम मठ से सटकर स्थित गणेशजी को थिएटर में लाया गया. पश्चात रैली की शुरुआत हुई. सबसे आगे दिंडी के बाद मठ के गणेश प्रतिमा की रैली, उसके पीछे संत गुलाबपुरी महाराज मंदिर की गणेश प्रतिमा रैली में थी. उसके बाद गांव के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारी गणेश प्रतिमा के साथ रैली में शामिल हुए थे. मंगलवार की शाम 5 बजे तक रैली शुरु थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड ने गणेश प्रतिमा के दर्शन किए. मठाधिपति शिवशंकर महाराज सहित श्रद्धालुओं ने गणेशजी की आरती कर विसर्जन किया. विसर्जन रैली में नेरपिंगलाई सहित अमरावती और अन्य जिले के श्रद्धालु शामिल हुए थे. सडक के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड पडी थी. गणेश विसर्जन रैली में बडी संख्या में दिंडी शामिल हुई थी. बाजेगाजे के साथ निकली इस रैली को देखने के लिए जनसैलाब उमड पडा था. सोमवार मध्यरात्रि से शुरु हुई यह रैली और जल्लोष मंगलवार शाम तक कायम था. गणेश विसर्जन रैली गांव के मस्जिद चौक में पहुंचने के बाद वहां मुस्लिम बंधुओं ने विघ्नहर्ता की मूर्ति का पूजन किया. पुलिस अधिकारियों को भी शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. रैली में सर्वधर्म समभाव व जातिय सलोखा देखने मिला.

Related Articles

Back to top button