दर्यापुर/दि.2- राखी पूर्णिमा निमित्त माहुर के दत्त मंदिर, अनुसया माता मंदिर व रेणुका माता मंदिर, देव देवेश्वर मंदिर समेत महाराज के मठ आश्रम में हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. दत्त मंदिर व महंत महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लग गई थी.
दो दिवसीय परिक्रमा यात्रा की शनिवार से माहुल गढ पर शुरुआत हो गई थी. सह्याद्री पर्वत पर जगह-जगह स्थित देवी-देवताओं के मंदिर और मठ आश्रम में ऋषिमुनी के दर्शन करने के बाद परिक्रमा करने के लिए महाराष्ट्र समेत परप्रांत से लाखों भक्त यहां पहुंचे. दत्त शिखर कमंडलुतिर्थ, कालापानी, अनुसया माता मंदिर के पीछे सयामाई टेकडी मातृतिर्थ, पांड लेणी, देव देवेश्वरी वनदेव, कैलाश टेकडी, शेख फरीदबाबा दरगाह, सर्वतिर्थ मार्ग से परिक्रमा की शुरुआत हुई. राखी पूर्णिमा निमित्त 5 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचे थे. भक्तगणों के लिए जगह-जगह अस्थायी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की गई थी.
* हर वर्ष रहती है लाखों भक्तों की भीड
माहुर गढ पर रक्षाबंधन निमित्त भव्य परिक्रमा यात्रा रहती है. इस यात्रा में दर्यापुर शहर के पंडित बारब्दे, स्नेहल बारब्दे, अविनाश निहाटकर, राजकुमार पांडेकर, योगेश भोंडे, महेश बुंदे समेत सैकडों भक्त शामिल हुए.