अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सालबर्डी यात्रा में उमडी भाविकों की अपार भीड

अमरावती/दि. 26 – महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर सतपुडा पर्वत श्रृंखला में स्थित श्री क्षेत्र सालबर्डी में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्री के पर्व पर ‘छोटा महादेव’ के दर्शन हेतु भाविक श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड उमडी. जिनमें शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की संख्या अच्छी-खासी रही. साथ ही इस यात्रा के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश प्रशासन की ओर से तगडा बंदोबस्त भी लगाया गया है.
बता दें कि, ‘छोटा महादेव’ के तौर पर पहचान रखनेवाला श्री क्षेत्र सालबर्डी अमरावती जिले के मोर्शी शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव के चारों ओर घने वृक्ष है तथा एक ओर पर्वतीय क्षेत्र व दूसरी ओर माडू व गडगा नदी का संगम है. इस परिसर में कई निसर्गरम्य स्थान तथा धार्मिक स्थल व ऐतिहासिक शिल्प है. जिनमें शिवलिंग गुफा, पांडव कचहरी, मुक्ताबाई का मंदिर, मौन्यदेव मंदिर व हाथी डोह का समावेश है. ज्ञात रहे कि, देश में भगवान महादेव के दो शक्तिपीठ है, जिनमें से पचमढी को बडा महादेव व सातपुडा की गोद में बसे सालबर्डी को छोटा महादेव कहा जाता है और पचमढी की तरह ही सालबर्डी में भी शिवरात्री उत्सव काल के दौरान महादेव भक्त अपने हाथों में त्रिशूल व डफली थामे हुए पहुंचते है तथा भगवान भोलेनाथ के भजन गाते है.
सालबर्डी गांव से करीब एक किमी की दूरी पैदल चलने के बाद गुफा की ओर जानेवाला मार्ग शुरु होता है और गुफा में करीब 100 फीट नीचे उतरने के बाद एक विशाल पत्थर के भीतर बनी दरार में सपाट जगह पर शिवलिंग स्थित है. जिसे बेहद पुरातन माना जाता है. इसके साथ ही इस गुफा में शिवलिंग सहित मुक्ताबाई का मंदिर व मौन्यादेव का मंदिर भी है. मान्यता है कि, महाभारत काल के दौरान पांडव इस परिसर में निवास किया करते थे. ऐसे में इस जगह की पहचान पांडव कचहरी के तौर पर भी है और सालबर्डी को बेहद पुरातन धार्मिक स्थल के तौर पर जाना जाता है.
सालबर्डी में महाशिवरात्री के पर्व पर शुरु होनेवाली यात्रा अगले 15 दिनों तक चलती रहती है और इस यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अमरावती, नागपुर व वर्धा जिले सहित मध्यप्रदेश के पांढुर्णा, बैतूल व मुलताई जिले के अनेकों भाविक छोटा महादेव के दर्शन हेतु सालबर्डी पहुंचते है. ऐसे में इस यात्रा के दौरान कहीं कोई अनुचित घटना न घटित हो, इस बात के मद्देनजर जगह-जगह पर दोनों राज्यों की पुलिस की तैनाती रहती है.

Back to top button