खोडके के निवासस्थान पर अभ्यागतों की तौबा भीड
विधायक दंपति का विविध सामाजिक संगठनों ने किया सत्कार

अमरावती/दि.29 – विगत 30 वर्षों से सामाजिक कार्यो, राजनीति व सहकार क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए समाज के सभी घटकों की समस्याएं हल करने हेतु प्रयासरत रहनेवाले विधायक सुलभा खोडके व विधायक संजय खोडके के निवासस्थान पर इस समय विधायक दंपति का सत्कार करने हेतु अच्छी-खासी भीड उमड रही है.
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में विधान परिषद चुनाव में राकांपा के कोटे से संजय खोडके का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. जिसके तुरंत बाद विधायक संजय खोडके ने अमरावती जिले के विकास से संबंधित कई मुद्दे विधान परिषद में उठाए. साथ ही साथ विधायक सुलभा खोडके ने भी विधानसभा में अमरावती शहर सहित जिले की कई समस्याओं को उठाते हुए उन्हें हल करने हेतु सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से आवाज उठाई. ऐसे में राज्य विधान मंडल के बजट सत्र का समापन होने के उपरांत अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के मुंबई से लौटकर अमरावती वापस आते ही उनके गाडगे नगर परिसर स्थित निवासस्थान पर उनसे मिलने हेतु तथा उनका स्वागत करने हेतु उनके स्नेहीजनों, सहयोगियों व अभ्यागतो की जबरदस्त भीड उमड रही है. जिसके तहत विविध सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व स्नेहीजनों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके व विधायक सुलभा खोडके का भावपूर्ण सत्कार किया जा रहा है.
इस समय विधायक खोडके दंपति ने सभी अभ्यागतों से भेंट करते हुए उनकी शुभकामनाओं का स्वीकार किया और प्रत्येक व्यक्ति से संवाद साधते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जताई. साथ ही इस समय खोडके दंपति ने अपने कर्तव्यों व जवाबदारी को अच्छी तरह से पूर्ण करने का अभिवचन देते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प भी व्यक्त किया. इस समय विविध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल, विविध सामाजिक संगठनों, कृषि व सहकार संस्थाओं, शिक्षा संस्थाओं, उच्च शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा संगठन, स्वास्थ संगठन, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र, धार्मिक कार्य, निजी सेवा क्षेत्र, व्यवसाय व औद्योगिक संगठन, नौकरीपेशा वर्ग, बैंकिंग व विपणन केंद्र, नर्सिंग व परिचारिका संगठन, वैद्यकीय संगठन, कामगार संगठन, सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी संगठन आदि क्षेत्र के गणमान्यों सहित स्नेहीजनों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही.